हेलमेट नहीं लगाया तो, नरक द्वार में मिलेगा सम्मान - महासमुंद पुलिस विभाग



पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली करने दिए निर्देश
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / हेलमेट जागरूकता रैली अभियान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, यातायात, थाना आजाक, थाना सिटी कोतवाली, रक्षित केंद्र महासमुंद के लगभग 150 अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई।
विगत दिनांक 11.01.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एवं उप पुलिस अधीक्षक(यातायात), महासमुन्द के मार्गदर्शन में 🚦 सड़क सुरक्षा माह 2025 के दौरान यातायात जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट जागरूकता रैली यातायात पुलिस अधीक्षक कार्यालय थाना आजाक थाना, सिटी कोतवाली एवं रक्षित केंद्र के 150 अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली- पुलिस अधीक्षक कार्यालय महासमुंद से निकलकर महासमुंद शहर के बरोंडा चौक, कांग्रेस भवन चौक, अंबेडकर चौक, खरोरा जिला अस्पताल, तुमगांव चौंक ओवरब्रिज, खैरा, सर्किट हाउस बाद यातायात कार्यालय में उक्त रैली की समापन की गई ।
हेलमेट रैली के दौरान शहर वासियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने जागरूक करने के साथ ही यातायात नियमों एवं संकेत जैसे दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलना, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना, सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों को पालन करना, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करना, नाबालिक द्वारा वाहन ना चलाना, शराब सेवन कर वाहन ना चलाना, रोड में वाहनों का ओवरटेक ना करना, ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करना, पैदल चलते समय ज़ेबरा क्रॉसिंग में चलना, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देना आदि यातायात संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया।

