अपराध
रायगढ़ में युवक की अर्धनग्न लाश मिली



रायगढ़ में युवक की अर्धनग्न लाश मिली-साडी-गली हालत में बाड़ी के पीछे पड़ा था लाश : नहीं हो लाश कि पहचान
रायगढ़ के लोइंग में बाड़ी के पीछे एक युवक का शव अर्धनग्न हालत में मिला है। शव काफी सड़ी-गली हालत में था, इसके चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम लोइंग में रविवार सुबह युवक का शव मिला है। जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते में दो ग्रामीण पहुंचे तो उन्होंने शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
आशंका है कि जिस युवक का शव मिला है, वह गांव का मनोरोगी होगा और सर्पदंश से उसकी मौत हुई होगी। रायगढ़ में युवक की अर्धनग्न लाश मिली इसके बाद जंगली जानवरों ने शव को नोंच खाया है। युवक की उम्र करीब 40 से 45 साल के बीच थी।

