ट्रेडिंग कम्पनी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले चाचा भतीजा के खिलाफ 420 का मामला दर्ज।



बुरे काम का बुरा नतीजा क्यों भई चाचा,अरे हा भतीजा..?
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भोरिंग निवासी यादराम साहू और उसके भतीजे टुकेश साहू के खिलाफ तुमगांव पुलिस ने 420, 34 का मामला दर्ज कर किया है।
हम आपको बता दें कि महासमुंद के नयापारा निवासी शिव कुमार चेलक और उनके पुत्र धनंजय चेलक और उनके भाई से भोरिंग यादराम साहू और उसके भतीजे टुकेश साहू ने ट्रेडिंग कम्पनी शेयर मार्केट में पैसा लगाने और अधिक लाभ लेने का लालच देखकर करोड़ों रुपए की ठगी की गई। आरोपियों द्वारा महासमुंद, तुमगांव, खल्लारी सहित जिले कई भोले भाले सरकारी नौकरी करने वालों से 420 करते हुए करोड़ों रूपए की ठगी कर ली गई है। पिछले कई महीनों से ठगी का शिकार हुए लोग। यादराम साहू और उसके भतीजे टुकेश साहू से राशि लौटने के लिए उनके घर के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन यादराम साहू और उनका भतीजा टुकेश साहू लगातार लोगों को गुमराह कर रहा था। जिसकी शिकायत महासमुंद पुलिस अधीक्षक और महासमुंद कलेक्टर से पीड़ितों ने शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी।
बाइट_प्रतिभा पाण्डेय अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद

