Asian Games 2023, September 27: एशियन गेम्स में भारत की शानदार शुरुआत, रोइंग और शूटिंग में जीता मेडल



Asian Games Hangzhou Day 4: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में आज (27 सितंबर) चौथा दिन है. इस दिन भारतीय खिलाड़ी टेनिस, घुड़सवारी, तलवारबाजी, बॉक्सिंग, तैराकी, शूटिंग जैसे कई खेलों अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं|
Asian Games Day 4, 27 September 2023 : एशियन गेम्स में आज दिन है. भारत ने शुरुआती तीन दिन में 14 मेडल जीते. वहीं चौथे दिन यानी की आज सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा) ने सिल्वर मेडल जिताया. वहीं दूसरा मेडल गोल्ड के रूप में आया. मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता |
तीसरे दिन घुड़सवारी टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं नेहा ठाकुर ने सेलिंग में देश को सिल्वर मेडल दिलाया. तीसरा मेडल ब्रॉन्ज के रूप में सेलिंग में ही आया. यह इबाद अली ने दिलाया |
भारत ने पहला पदक 24 सितंबर को जीता था और उसके बाद से जीत का सिलसिला जारी है। 2018 एशियाई खेलों में भारतीय दल ने 570 सदस्यीय मजबूत दल से 80 पदक अर्जित करके एशियाड में अपना सबसे ज्यादा पदक का रिकॉर्ड बनाया था। अब इस संस्करण में, भारतीय टीम को अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार करने की उम्मीद है, जिसमें 100 से ज्यादा पदकों का लक्ष्य रखा गया है। भारत के लिए हांगझोऊ में महिला शूटिंग टीम ने 24 सितंबर को पदक का खाता खोला था।

