छत्तीसगढ़बेबाक बयानमेरा गाँव मेरा शहर

शमशान घाट के मुर्दों से आज होगा, महासमुंद कलेक्टर का सामना..?

 

शमशान घाट के लिये शासकीय आरक्षित भूमि पर बाहुबलियों का अवैध कब्जा

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / जिले में बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा या सरकारी की खरीद फरोख्त इस जिले के लिए जैसे आम बात हो गई है। सरकारी जमीन पर कब्जा या सरकारी जमीन की खरीद फरोख्त पर बड़ा सवाल यह है कि गांव के सरकारी मुलाजिम सचिव पटवारी और गांव के कोटवार तब कहां होते हैं। जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां की कीमती जमीनों पर कब्जा कर लिया जा रहा हैं वहीं गांव का ही दूसरा पक्ष कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंच रहे हैं। अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह सरकारी मुलाजिमों पर आखिर क्यों कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है।
महासमुंद जिले का ग्राम खैरझिटी ग्राम के करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया हैं और कल इसी मामले को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचने वाले हैं।
खैरझिटी के ग्रामीणों अनुसार उनके पूर्वजों द्वारा शमशान घाट के लिये शासकीय भूमि आरक्षित कर रखा गया था। जिन पर धीरे धीरे अवैध कब्जा कर हथिया लिया गया है।
ग्राम पंचायत खैरझिटी के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को लिखित आवेदन कर सूचना दी है कि 10 दिसंबर मंगलवार को कलेक्टर जन दर्शन में स्थानीय तुमगांव रोड मुख्य मार्ग होते हुये शव यात्रा की झांकी निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।

ग्राम पंचायत खैरझिटी के खसरा नं. 261 (रकबा 1.08). 263 (रकबा 0.003), 275 (रकबा 0.10) शासकीय भूमि में बुधवंतिन पिता झुमुकलाल, ईंद्रमन, छन्नुलाल, मन्नुलाल, पिता धनीराम, जैलसिंग पिता पतिराम ग्राम पंचायत कुकराडीह निवासी व शालोम मार्रिन हेमिटन ग्राम पंचायत खैरझिटी निवासी इत्यादी लोगों के द्वारा शासकीय भूमि में अवैध कब्जा किया हुआ है जो हमारे ग्राम वासियों द्वारा पूर्व से ही पुर्वजों द्वारा शमशान घाट के लिए शासकीय भूमि आरक्षित किया हुआ है लेकिन इन लोगों के द्वारा गुंडा गर्दी से शमशान घाट को अपने कब्जे में ले लिया है। जिससे गांव वालों को शव दफन करने में दिक्कतें हो रही है।पंचायत द्वारा कई बार नोटिस भेजा गया और कोटवार द्वारा नोटिस तामिल कराके वर्तमान उप राजस्व नायब तहसीलदार तुमगांव को कब्जा हटवाने हेतु ग्राम पंचायत द्वारा आवेदन दिया गया। लेकिन नायब तहसीलदार द्वारा बोला गया कि मैं अपने मर्जी से काम करता हु जब मेरा मन होगा तब काम करूंगा कहते हुये फाइल फेंक दिया गया।

अतः पुरे ग्राम वासियों द्वारा सभा करके यह निर्णय लिया गया है कि, हमारी मांगों को रखते हुए दिनांक 10.12.2024, दिन मंगलवार को पुरे ग्राम वासियों द्वारा सैंकडो की संख्या में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करके ज्ञापन सौंपा जायेगा कि, हमारी मांगों को तत्काल पुरा किया जाए और वर्तमान नायब तहसीलदार तुमगांव के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करे। अन्यथा की स्थितियों में ग्राम वासियों द्वारा नेशनल हाईवे तुमगांव में चक्का जाम किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button