ये मेरी लड़ाई नहीं, जनता की लड़ाई है - प्रकाश चंद्राकर



निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश चंद्राकर ने आज नपाध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरकर जीत का बिगुल फुक दिये है।
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने आज बाजे गाजे और सैकड़ों समर्थकों के साथ निर्दलीय उतरे मैदान में। भाजपा की राह में बन सकते है रोड़े।
नामांकन भरते ही प्रकाश चंद्राकर के बदले सुर, कहा भाजपा ने फिर उनके साथ छल कर दिया है, लेकिन महासमुंद की जनता है उनकी ताकत। ग्यारह फरवरी को महासमुंद की जनता ठगों को सिखाएगी सबक।
हम आपको बता दें कि, निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश चंद्राकर ढाई साल भारतीय जनता पार्टी के सदस्यं के रूप नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रहे। भाजपा के पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाया और मात्र ढाई साल में ही सत्ता से बाहर कर दिया था।
निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि, महासमुंद की जनता ने उनके ढाई साल का कार्यकाल देखा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद उन्होंने शहर की आम जनता की मूलभूत समस्याओं में से एक पानी की समस्या को हल कर दिया है। श्री चंद्राकर ने आगे मीडिया से मुखातिब होते हुये कहा कि, इस बार करारा जवाब मिलेगा मेरे ढाई साल के कार्यकाल में कोरोना जैसी महामारी में नगर की जनता को तीन टाइम पानी,तीन टाइम सफाई और भी मूलभुत सुविधाओं का लाभ मिला।
बाइट_प्रकाश चंद्राकर निर्दलीय अध्यक्ष उम्मीदवार नगर पालिका परिषद महासमुंद
महासमुंद से मयंक गुप्ता की खास रिपोर्ट
महासमुंद के निर्दलीय उम्मीदवार
प्रकाश चंद्राकर ने ठोकी ताल

