अपराधबेबाक बयान

तुमगांव पुलिस की नाकामी का नतीजा, करोड़ों की ठगी में संलिप्त यादराम साहू अदमपता

यादराम साहू, टुकेश साहू के अलावा और अन्य लोगों का ठगी के मामले में नाम दर्ज शिकायत की गई थी।

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / तुमगांव थाने में शेयर मार्केट ट्रेडिंग कम्पनी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपियों के हुए दर्ज मामले में लगभग एक माह हो जाने के बाद भी तुमगांव पुलिस ने अब तक यादराम साहू को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं पाई है। एक माह बीत जाने के बाद भी मामले में अब तक कोई खास जांच नहीं किया गया है। तुमगांव पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाते हुए करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी आजाद घूम रहे हैं और ठगी का शिकार हुए लोगों के घर पहुंच कर लोगों को उठा केश में फंसा देने की बात कह रहे हैं।
गौरतलब है कि 25 नवंबर 2024 को ठगी का शिकार हुए शिव चेलक ने तुमगांव थाना पहुंच कर पुलिस में यादराम साहू, टुकेश साहू, चमनलाल साहू, बोधराम साहू, झलक राम साहू चंद्रकांत साहू के नाम रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया था कि शेयर मार्केट ट्रेडिंग कम्पनी में राशि लगा कर करोड़ों कमाने का लालच देख शिव चेलक, उनके पुत्र और भाई से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली गई है। मामले में तुमगांव पुलिस ने दो व्यक्ति यादराम साहू और टुकेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर टुकेश साहू को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद से याद राम फरार चल रहा हुआ। प्रार्थी शिव चेलक की शिकायत में यादराम साहू, टुकेश साहू के अलावा और अन्य लोगों का ठगी के मामले में नाम दर्ज शिकायत की गई थी। जिसमें बोधराम साहू को मामले का मास्टर माइंड बताया गया था।
गौरतलब है कि मामले शिव चेलक की शिकायत के बाद लगातार यादराम साहू, टुकेश साहू के द्वारा ठगी का शिकार हुए 6 अन्य लोगों ने महासमुंद सिटी कोतवाली, तुमगांव थाना, खल्लारी थाना और गरियाबंद के फिंगेश्वर थाने में लिखित शिकायत की गई है। लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी तुमगांव पुलिस ने ना तो अब तक मामले में की जांच की है और ना ही पुलिस की गिरफ्तार से फरार चल रहे 420 के आरोपी यादराम साहू को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों की माने तो यादराम साहू और उसकी टीम ने महासमुंद जिले के कई लोगों का अपना शिकार बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी की है। इस ठगी के शिकार हुए लोगों में यादराम साहू और उसकी टीम ने अपने रिश्तेदारों को भी लालच देकर करोड़ों की ठगी कर कर्ज़ में डूबो दिया हैं। ठगी का शिकार हुए रिश्तेदारों ने प्रेसवार्ता लेकर पत्रकारों को भी यह जानकारी दी थी। उसके बाद थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
यादराम साहू टुकेश साहू और अन्य लोगों के ठगी के मामले में नाम सामने आया है उनमें से एक नाम बोधराम साहू सुकमा निवासी का भी है। जो विगत दिनों तुमगांव थाना पहुंचा था। जो मामले का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। उसे तुमगांव पुलिस ने ना गिरफ्तार किया ना पूछताछ की गई है।

तुमगांव पुलिस आखिर इस मामले में क्यों अब तक आरोपियों को खोज नहीं पाई हैं। यह बात समझ से परे हैं। महासमुंद जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस तरह से ठगी का मामला प्रकाश में आ रहा है। चिट फंड, शेयर ट्रेडिंग में राशि लगाकर लोगों को अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर करोड़ों अरबों की ठगी की गई हैं। जिस पर राज्य सरकार ने संवेदन शील होकर पुलिस को जांच कर आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button