मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे अल्ट्रासाउंड और लिथोट्रिप्सी मशीन खराब..?



एक्सरे फोटो प्रिंट नही निकल रहा मोबाईल से चला रहे है काम
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / आधुनिक युग का नया भारत आज नौतपा ने लोगो को इतना व्याकुल कर रखा है। बात करे तापमान की तो 44 डिग्री से नीचे नही आ रहा है । इंसान अपने शरीर का तापमान 37 डिग्री तक झेल सकता है किन्तु 44 डिग्री का तापमान शायद बर्दास्त से बाहर है। अब का समय वो समय आ गया मानो लोग सुबह नौ बजे से अपने घरों से निकलने कतरा रहे है। वही मेडिकल कॉलेज महासमुंद में व्यवस्थाओं की कमी के चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लाखो नही करोड़ो रुपए स्वास्थ्य के पीछे सरकार सुविधाएं मुहैया करा रही है। वही दूसरी ओर स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की भारी कमी है। एक्स-रे अल्ट्रासाउंड और लिथोट्रिप्सी मशीन खराब हो गई है।
मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी के चलते लोगों के इलाज को लेकर खानापूर्ति हो रही है।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं कि, ऐसा क्या कारण है कि मेडिकल कॉलेज में कोई भी मशीन ठीक से काम नहीं करती या फिर बंद पड़ी है।
मेडिकल कॉलेज में विगत 4 -5 दिनों से एक्सरे मशीन कार्य नहीं कर रहा है। जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एक्सरे मशीन से प्रिंट नही निकल पा रहा है मोबाइल से काम चला रहे है।
बसंत माहेश्वरी
(अधीक्षक मेडिकल कॉलेज महासमुंद)

