छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के वन विभाग में सीधी भर्ती पर रोक लगाने, वनमंत्री केदार कश्यप को सौपे ज्ञापन।

 

सीधी भर्ती कर संपूर्ण छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों…?

रिपोर्टर | मयंक गुप्ता
नारायणपुर / छत्तीसगढ़ में सामान्य वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमतिकरण आज दिवस तक बाधित है। बा वजूद सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लगातार सीधी भर्ती की प्रकिया पर जोर दिया जा रहा है। हर बार सरकार के बदलने से दैनिक वेतन भोगियों को यह आस रहती है कि, अब तो हमारा नियमितिकरण हो ही जायेगा। पिछली कांग्रेस की सरकार ने भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण होगा ऐसा उन्होने अपने मोनोपोली पत्र जारी कर कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में विद्यमान रही परन्तु सरकार बनने के बाद भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को सिर्फ लालीपोप धरा दिया गया। I

आखिर कब होगा नियमितिकरण दैनिक वेतन भोगियों का…?

छत्तीसगढ़ वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नियमित अपने कार्यों को कर्तव्यपूर्ण निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे है फिर भी आज उनकी ओर किसी भी सरकार की निगाहे नही जा रही है। और तो और आज वर्तमान सरकार भी अनियमित कर्मचारी को नियमित न करते हुये सीधी भर्ती पर फोकस कर रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 20 जून 2024 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर छत्तीसगढ़ के वनमत्री केदार कश्यप से उनके प्रवास के दौरान कांकेर वृत्त सामान्य वन विभाग के समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीगण द्वारा मुलाकात करते हुये। सीधी भर्ती पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन गया साथ ही यह भी कहा गया कि, विगत कई वर्षों से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपने नियमितिकरण के लिये भटक रहे है। किन्तु नियमितिकरण तो दूर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के उपर किसी न किसी बहाने से आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुये कार्य से पृथक कर दिया जाता है। आज सपूर्ण छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के पास कोई और विकल्प नहीं है। विडबना कुछ ऐसी है कि, लगातार हमारे साथ छलावा करते हुये सीधी भर्ती की जा रही है। अत आपसे विनम्र अनुरोध
करते है कि, सीधी भर्ती पर रोक लगाते हुये अनियमित कर्मचारी को नियमित करे।
ज्ञापन सौपने के दौरान कांकेर वृत्त अंतर्गत आने वाले डिविजन- कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, पूर्व भानुप्रतापपुर एवं पश्चिम भानुप्रतापपुर के दैनिक वेतन भोगियों के पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष गिरवर जैन, बस्तर संभाग अध्यक्ष चमरूराम, जिला अध्यक्ष नारायणपुर श्रीमती प्रियंका शुक्ला सहित गुरूवर, सदाराम ध्रुव, प्रदीप साहूअजय यादव, अनिल यादव, कृष्णा देवांगन, कमलेश पटेल, राकेश कैवर्त, अमृत बसेरा, लच्छू राम, पवन लावत्रे, गजेन्द्र लावत्रे, नकूल यदू हेमन्त परिहार, शैलेष शर्मा, मिथलेश पटेल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button