छत्तीसगढ़बेबाक बयान

कोशिश थी दुनिया के सबसे बड़े ठग नटवर लाल बनने की, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

 

मामला महासमुंद के नाड़ी वैध से 7.5 लाख रूपये की ठगी का महासमुंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुन्द / पुलिस के द्वारा श्रीराम केयर क्लिनिक,कुम्हारपारा महासमुन्द में हुये 7.5 लाख रूपये का धोखाधडी करने वाले बाहरुए ड्रग्स इंस्पेक्टर को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार। खुद को ड्रग इस्पेक्टर बताकर 7.5 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाला 1 अन्र्तराज्जीय आरोपी पुलिस के गिरफ्त में घटना में प्रयुक्त वाहन भी हुआ जब्त। आरोपी कई राज्यों में कर चुका है ठगी ओडिसा के कांटाबाजी व टिटलागढ में है अपराध पंजीबध्द। एक वर्ष पूर्व जिला मुंगेली में सीआईडी अधिकारी बताकर, कर चुका है ठगी। सायबर सेल एवं थाना महासमुन्द की संयुक्त कार्यवाही।
महासमुंद। महासमुंद घर के कुम्हारपारा स्थित नाड़ी रोग विशेषज्ञ श्रीराम केयर क्लीनिक के संचालक शेषनारायण गुप्ता पिता लक्ष्मीचंद गुप्ता निवासी कुम्हार पारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुम्हार पारा अपने घर में श्रीराम केयर क्लिनिक संचालित है। जहां मरीजो का उपचार करता हैं ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस को बताया कि 11.11.24 के 11.10 बजे अपने क्लिनीक में मरीज देख रहा था उसी दौरान एक व्यक्ति मे क्लिनीक के अंदर प्रवेश किया और अपने आप को ड्रग इस्पेक्टर बताते हुये मेरे क्लिनीक के मेडिशीन स्टाक को चेक करने की बात बोला तथा अपने आप को बहुत बडे अधिकारी होने का धौष दिखाते हुये मेरे मेडिशीन स्टाक को गलत बताते हुये मेरी क्लिनीक सील करने की बात बोला और मुझे अपने बातों के झांसे में लेकर मामला सेटल करने के लिये धोखाधडी पूर्वक मुझसे 7 लाख 50 हजार रूपये नगदी रकम ले लिया। यह रकम मैने दवाईयों की विक्रय करने से मिली राशि थी जिसे मुझे लाभाश छोडकर दवा एजेसियों को भुगतान करना था। वह व्यक्ति अपने को ड्रग इस्पेक्टर बताकर अपने बातो के झासे में लेकर मेरे से धोखाधडी कर 750000 रूपये ले लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध धारा 318(4), 319(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
गौरतलब है कि विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा उक्त घटना स्थल का सीसीटीवी फूटेज देखा तथा अपने मुखबीरों को फोटो भेजकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि उक्त धोखाधडी करने वाला एक व्यक्ति का चेहरा मिलता जुलता है जो बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर बैठा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर रेलवे स्टेशन बागबाहरा में जाकर संदेही व्यक्ति से पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान अपना नाम स्मिथ सेठी पिता अभेराम सेठी उम्र 40 वर्ष साकिन सोहिया अभिन्यू जगन्नाथ मगर रोड नं. 1 झालपाडा भुनेश्वर थाना लक्ष्मी सागर जिला खुर्दा भुनेश्वर, ओडिसा का निवासी होना बताया। संदेही द्वारा पुलिस को मनगणत बाते कहकर बरगलाकर गोल मोल जवाब देना लगा। जिससे तकनीकी तथ्यों एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपने अपराध को नही छीपा सका और श्रीराम केयर किल्नीक कुम्हारपारा, महासमुन्द में जाकर 750000 रूपये का धोखाधडी करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त swift dezire कार कीमती 4 लाख रुपये को जप्त किया गया l आरोपी के विरूध्द थाना महासमुन्द मे अपराध धारा 318(4), 319(2) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button