स्वस्थ्य जीवन

झलप स्थित उत्तम साईं केयर हॉस्पिटल संचालक करवा रहे हैं अवैध पैथोलॉजी लैब का संचालन..?

 

न तो रजिस्ट्रेशन था, न ही टेक्नीशियन और न मिले डाक्टर

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / जिले के झलप छिलपावन चौक स्थित श्री उत्तम साईं केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ टी. के.डडसेना संचालित करवा रहे है अवैध पैथोलॉजी लैब जो कि,गुलशन पैथोलॉजी लैब के नाम से संचालन किया जा रहा है।
आज दिनांक 10 अगस्त 2024 शनिवार को मीडिया के औचक निरीक्षण पर पाया गया कि, झलप चौक स्थित एक निजी अस्पताल के बाजू गुलशन पैथोलॉजी लैब संचालित हो रही है। जिसका मुआयना करने पर द्रोणाचार्य टंडन नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर बोर्ड में अंकित होने से उनको संपर्क किया गया तो बताए कि, ये मेरा लैब नहीं है ये श्री उत्तम साईं केयर हॉस्पिटल संचालक का है।

जिले में संचालित होने वाले अवैध पैथोलॉजी लैब कार्रवाई न होने की वजह से अवैध लैब संचालकों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि लैब में मरीजों का खुले आम खून चूसा जा रहा है। शनिवार को मीडिया की टीम ने दस्तक दी तो जो पैथालाजी लैब पकड़ में आई है, जिसका न तो रजिस्ट्रेशन है न ही टेक्नीशियन और न ही डाक्टर है । जो यहां पर लिए जाने वाले ब्लड सैंपल की जांच कर सके।

फैला है फर्जी पैथालाजी का जाल, कमीशन तय

स्वास्थ्य विभाग के सूत्र बता रहे कि, मरीजों को जांच के नाम पर भी होने वाली सभी जांच में भारी मुनाफे के साथ-साथ एक बड़ा हिस्सा संबंधित डाक्टरों को भी कमीशन के तौर पर दिया जाता है। पैथालाजी लैब में जांच करवाने आए बहुत कम लोगों को पता है कि, यहां होने वाली जांच के एवज में मरीज से लिया जाने वाला शुल्क का एक हिस्सा डाक्टरों को भी दिया जाता है।
स्वस्थ्य जीवन के लिए एक उचित आहार और फिटनेस आहार एक पूर्वा पेक्षा है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी ने कई लोगों को गलत खान-पान अपनाने पर मजबूर कर दिया है। लोग चलते-फिरते फास्ट या जंक फूड का सेवन करते हैं और व्यायाम के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। इन सभी का परिणाम खराब स्वास्थ्य परिणाम होता है और वे किसी न किसी प्रकार की बीमारी के शिकार हो जाते हैं।

पैथोलॉजी लैब किसी विशेष बीमारी के कारण को निर्धारित करने में मदद करती हैं। एक पैथोलॉजी लैब नैदानिक परीक्षण करती है और परिणामों के आधार पर, आपको एक उपचार पर सलाह प्रदान करती है जो सबसे उपयुक्त होगा। अनियमित जलवायु परिवर्तन, वायरल संक्रमण, खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता और गलत जीवन शैली जैसे कई कारकों के लिए विभिन्न बीमारियों में वृद्धि को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। इससे पैथालॉजी लैबोरेटरी की बाढ़ सी आ गई है।

हॉस्पिटल का संचालक में हूं और पैथोलॉजी भी मेरा है। पैथोलॉजी पहले अस्पताल प्रांगण में चलता था अब बगल में कर दिया गया है।

डॉ.टी.के.डडसेना (संचालक श्री उत्तम साईं केयर हॉस्पिटल)

आप लिखित में शिकायत दीजिए मैं कल कार्यवाही करवाता हूं।

छत्रपाल चंद्राकर
(जिला नोडल अधिकारी नर्सिंग होम एक्ट)

झलप स्थित उत्तम साईं केयर हॉस्पिटल का एक बहुत बड़ा मामले का खुलासा होने वाला है।
बने रहिए हमारे साथ में..!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button