बड़ा हादसा जनपद पंचायत महासमुंद में नजर हटी, दुर्घटना घटी..!



कुछ तुम कहो,कुछ हम कहें हास्यप्रद से कम नहीं जनपद पंचायत महासमुंद का कारनामा।
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / छत्तीसगढ़ जिले के जनपद पंचायत महासमुंद के इतिहास में पहली बार घोर बेज्जती बीजेपी शासन काल में कांग्रेस पार्टी से नियुक्त जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू सत्ता पलट होने के बाद अपनी आबरू बचाने बीजेपी का दामन थामने वाले जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू द्वारा जनपद में खरीदी की गई कुर्सी टेबल का बिल नही चुका पाने के कारण दुकान संचालक द्वारा पैसे की मांग करने पर मैं थोड़ी खरीदी किया हूं। वो तो जनपद पंचायत द्वारा खरीदी की गई है।
आज 01 अक्टूबर 24 को जनपद पंचायत की मांगी हालत देखने को मिला। अल सुबह जनपद पंचायत से जनपद अध्यक्ष चेंबर में रखी कुर्सी हुई गायब।
कौन ले गया कहां लेकर गया कुर्सी किसी को कुछ खबर नहीं।
बताया जा रहा है कि , जनपद पंचायत के अध्यक्ष के रूम में हुई कुर्सी टेबलों की खरीदी ढाई साल पहले हुई थी जिसका अब तक बिल अदा नहीं किया गया है।
दुकानदार रोज तगादे पर पहुंच रहे थे।जनपद बिल को लेकर अध्यक्ष की हुई थी बहस।
जनपद पंचायत के अध्यक्ष का कहना है कि, कुर्सी दुकानदार को भेज दी है, और दुकानदार ने कहा कुर्सी मैं नहीं मंगाई।
सीईओ जनपद पंचायत ने कहा मुझे नहीं है इसकी जानकारी। कलेक्टर टीएल की बैठक में हूं।
महासमुंद जनपद पंचायत के अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है।

