मेरा गाँव मेरा शहर
बसना बीजेपी प्रत्यासी डॉ संपत अग्रवाल का जनसंपर्क दौरा,कहा- कहा करेंगे आज 6 नवंबर को दौरा पढ़े पूरी खबर



मयंक गुप्ता
महासमुंद। बसना विधानसभा चुनावी समर में लगातार नया मोड़ शुरू हो गया है और प्रत्यासी दिन रात जनसंपर्क में लगे हुए है। ऐसे में बसना विधानसभा में भी चुनावी माहौल चर्चा का विषय है।अगर बात करे तो बसना बीजेपी प्रत्यासी डॉक्टर संपत अग्रवाल जनसंपर्क के मामले में सबसे आगे नजर आ रहे है।श्री अग्रवाल जी कल विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क करेंगे।जिसमे पसेरलेवा सुबह 8 बजे, अजराखार 9 बजे सुबह, सरकंडा 10 बजे सुबह, झाड़उड़ेला 11 बजे, पैता 12 बजे, बिजराभांठा 1 बजे, कालमीदादार 2 बजे,मिलाराबाद 3बजे,नौगाड़ी 4बजे, भंवरादादर 5 बजे, बाउलीघुटकुरी 6बजे है। आज के जनसंपर्क कार्यक्रम का श्री अग्रवाल का ये रूपरेखा है।जिस पर सघन द्वारा कर आम जनता से मिलेंगे।

