महासमुंद अधिवक्ता संघ में संदीप कुमार साहू का धमाल..!

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / 22 जनवरी 2026 जिला अधिवक्ता संघ महासमुंद के 2026-27 कार्यकाल के लिए आज हुए चुनाव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि, लोकप्रियता और मेहनत का कोई जवाब नहीं होता। कुल 243 मतदाताओं वाले इस महत्वपूर्ण चुनाव में संदीप कुमार साहू ने सचिव पद पर ऐसी धमाकेदार जीत दर्ज की कि सभी हैरान रह गए।
मतदान सुबह से शाम तक चला और शाम को मतगणना के बाद जो नतीजे आए, वो संदीप कुमार साहू की मेहनत और साथियों के भरोसे की जीती-जागती मिसाल हैं।
प्रतिद्वंद्वी नूतन कुमार साहू को सिर्फ 111 मत
अवैध मतपत्र शून्य
यानी संदीप कुमार साहू ने 20 मतों के भारी अंतर से सचिव पद पर कब्जा जमाया। यह जीत महज संख्या नहीं, बल्कि अधिवक्ता समुदाय में उनकी गहरी पैठ, सक्रियता और संगठन बनाने की काबिलियत का प्रमाण है। कई अधिवक्ताओं का कहना है कि संदीप पिछले कुछ सालों से संघ के मुद्दों पर लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं – कोर्ट की सुविधाओं से लेकर अधिवक्ताओं की समस्याओं तक। आज का रिजल्ट उसी निरंतर प्रयास का फल है।
अन्य पदों पर भी आए रोचक नतीजे
सह-सचिव राजेश कुमार दीवान ने 120 मतों के साथ जीत हासिल की (कुल वैध मत 122)। राजेंद्र सिंह बांसवार को 50 और सुमित्रा वस्त्रकार को 69 मत मिले। अवैध 2
कोषाध्यक्ष: शिवकुमार भारद्वाज ने 138 मतों से बाजी मारी, ओमप्रकाश साहू को 105 मिले। अवैध: शून्य
कार्यकारिणी सदस्य (महिला): गिरिजा साहू 124 मतों के साथ निर्वाचित, दूसरी उम्मीदवार को 118 मत। अवैध: 1
पूरे चुनाव में कुल वैध मतों का प्रतिशत बहुत अच्छा रहा और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही। निर्वाचन अधिकारी ने शाम को सभी परिणाम घोषित किए और नई टीम को बधाई दी।
संदीप कुमार साहू की इस शानदार जीत से महासमुंद के अधिवक्ता वर्ग में नई ऊर्जा का संचार हो गया है। वे न सिर्फ कोर्ट में मजबूत पैरवी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि साथी अधिवक्ताओं की छोटी-बड़ी समस्याओं को सुलझाने में भी आगे रहते हैं। उनकी जीत से उम्मीद है कि आने वाले समय में संघ ज्यादा मजबूत, ज्यादा सक्रिय और अधिवक्ताओं के हितों की बेहतर पैरवी करने वाला बनेगा।
संदीप कुमार साहू और पूरी नई कार्यकारिणी को दिल से बधाई!
अब देखना ये है कि ये टीम मिलकर महासमुंद की न्याय व्यवस्था को कैसे और बेहतर बनाती है।



