ब्रेकिंग: पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

करियर

“महासमुंद का महाविनाश तय” – आज की युवा पीढ़ी बात-बात में निकालते है चाकू – जिम्मेदार कौन…?

नशेडियों को पानी पिलाना युवक को पड़ा महंगा, पैसा नहीं देने पर चाकू से गोद डाला

युवक अपने परिवार की जीविकोपार्जन के लिए जड़ी बूटी का काम करता है

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / महासमुंद का महाविनाश अब दिखने लगा है। आज की युवा पीढ़ी पूर्ण रूप से नशे के शिकंजे में गिरफ्त हो रहे है और इनको समझाना अपनी जान को आमंत्रित करना हो गया है। जैसे जैसे शहर में लोग बढ़ रहे वैसे वैसे क्राइम का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ते जा रहा है। आज के युग में डिजिटल का फायदा तो उठा रहे है जिससे हमारा काम आसान हो गया है। वहीं आज ऑनलाइन के माध्यम से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कई विभिन्न प्रकार के हथियार भी ऑनलाइन डिलीवर हों रहे है।

शहर के विभिन्न वार्डों में फल फूल रहा नशे का कारोबार

महासमुंद नगर पालिका के संपूर्ण वार्डो में धड़ल्ले से चल रहा शराब,गांजा एवं मेडिकल नशे का कारोबार जिसका कोई विकल्प नहीं।
बता दे कि,ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही। सुविज्ञ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जितने लोग ये कारोबार में लिप्त है वो लोगों का कहना है कि,हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा। हम तो फलाना जगह कमीशन दे रहे तो हमारे ऊपर कार्यवाही कैसा..?

पालते है नशे में धुत्त गुंडे

नशे का कारोबार करने वाला जिस तरह से हिम्मत करके शहर के बीचों बीच अपना धंधा चला रहा है। उस तरह से कोई उनसे उलझे तो अगल बगल में उनके गुर्गे बिना चाकू छुरी के बात नहीं करते है। जिस तरह से आज बात बात पर चालू निकलते है जैसे कि,इनको सरकार ने अनुमति दे रखी हो।

स्कूल सत्र प्रारंभ हो चुका है।

अब स्कूल सत्र प्रारंभ हो चुका है। प्रत्येक छात्र-छात्राओं के परिजन स्कूल छोड़ने और ले जाने प्रति दिन अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे है और जिले की स्थिति निर्मित हो रही है कि,अब बच्चों को स्कूल अकेले कैसे भेजे क्यों कि,चौक चौराहे में तो ये नशेडियों का अड्डा बना हुआ है। बच्चों सहित परिजनों के ऊपर भी इनसे खतरा मंडराने लगा है।

नशेडियों का चिन्हांकित अड्डा

महासमुंद नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले मोहल्ले में नयापारा,सुभाष नगर,इमली भाटा , मौहारी भाटा,दलदली रोड और भी विभिन्न जगहों में नशेडियों का जमावड़ा रहता है। बता दे कि,आज इन जगहों में सबसे ज्यादा नशे का कारोबार फल फूल रहा है और गुर्गे भी यही से उत्पन्न हो रहे है। जिन किसी प्रकार से कोई लगाम नहीं है।

दुपहिया वाहनों की तेज गति में कोई लगाम नहीं

आज शहर की भीड़ बच्चों के स्कूल खुलने से और भी बढ़ गई है और ऐसे में नसे में धुत्त बाइक राइडरों की संख्या भी बढ़ गई है। जिस तेज गति से ये लोग वाहन दौड़ाते है जिस पर कोई लगाम नहीं और न ही इनका चालान कटता है। ऐसे स्टंट मास्टरों के चलते भी सड़क दुर्घटनाएं घट रही है।

घायल युवक के परिजन पहुंचे सिटी कोतवाली महासमुंद एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही करने।

इसी तारतम्य में विगत दिनों नशे धुत्त युवकों ने जड़ी बूटी बेचने वाले युवक पर किया जानलेवा हमला घायल युवक अस्पताल में भर्ती 36 घंटे बाद सिटी कोतवाली में कराया अपराध दर्ज।
बता दे कि, महासमुंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पिटीयाझर रोड पर स्थित रिवर डेल स्कूल के पास सरायपाली क्षेत्र से आए युवक अपने परिवार सहित जड़ी बूटी बेचने का काम करता था। जिसे सोमवार की रात्रि 30 जून को लगभग साढ़े 12 बजे तीन युवक जड़ी बूटी बेचने वाले के तंबू पर पहुंचे और प्रकाश जड़ी बूटी वाले को आवाज देकर पानी मांगे तंबू में पहुंचे तीन शातिर बदमाश युवकों को प्यासा समझ कर प्रकाश पानी लेकर पहुंचा। जिसे बदमाश युवकों ने तंबू से दूर ले जाकर पैसे की मांग करने लगे युवक ने पैसा देने से मना किया तो तीनों आरोपियों ने चाकू मारकर युवक को लहूलुहान कर दिया। आरोपियों के चाकू से घायल युवक ने जान बचाने के लिए आवाज लगाई तब तंबू के भीतर से युवक का बड़ा भाई आया जिसके बाद आरोपियों ने घायल युवक प्रकाश को वही छोड़ कर भाग निकले।
ज्ञात हो कि, महासमुंद जिले में चाकू बाजी के वारदात एक के बाद एक लगातार हो रहे हैं अभी चार-पांच रोज पहले सिटी कोतवाली परिसर में ही कुछ लोगों का वार्ड नंबर 28 के पार्षद विजय साव के साथ किसी बात को लेकर थाना परिसर में ही विवाद हो गया। इसके बाद कुछ युवकों ने पार्षद को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, एक सप्ताह के भीतर ही सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की ये दूसरी वारदात है। लगातार शहर के भीतर हो रहे चाकू बाजी से आम जनता में खौफ और आक्रोश दोनों दिखने लगा है। महासमुंद शहर अपने शांत स्वभाव को लेकर जाना जाने वाला शहर है लेकिन कुछ वर्षों में इस शहर की शांति कहीं ना कहीं भंग हो रही है। महासमुंद शहर में और पूरे जिले में जिस तरह से नशे की दवाइयां इंजेक्शन, गांजा और शराब की बिक्री खुलेआम अवैध रूप से हो रही है जिसके गिरफ्त में शहर के युवा वर्ग के लोग फसते चले जा रहे हैं। नशे में धूत युवकों द्वारा छोटी-छोटी बातों पर मारपीट चाकू बाजी इस शहर के लिए आम होता चला जा रहा है। इन सारे वारदातों के पीछे नशे के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की नाकामी भी खुलकर सामने आ रही है।
बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने चाकू से घायल हुए युवक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button