किसानों के भावनाओं के साथ खेल – खेल रही है भाजपा सरकार – प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन
भाजपा सरकार अपने चहेते व्यापारियों को लाभ पहुंचा रही है।
सोसाइटियों में खाद बीज की कमी वही व्यापारियों के गोदाम भरे पड़े है।
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / आखिर कौन समझेगा किसान की दर्द को हमेशा किसानों के साथ ही सौतेला व्यवहार क्यों..?
बता दे कि, बीते जून माह से धान बोवाई एवं टिकरा फसल लगाने का कार्य जोरो से चल रहा है। ऐसे में किसानों को फसल को नुकसान होने से बचाने के लिये डी ए पी खाद की अत्यंत आवश्यकता होती है। किंतु जिले के किसी भी सोसाइटी गोदाम में डी ए पी खाद नहीं होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि देखा जाए तो आज सहकारी खाद गोदामों खाद की कमी हो रही वही भाजपा के चहेते व्यापारियों के गोदामों में भरपूर मात्रा में खाद का मिलना कही न कही वर्तमान सरकार की मिली भगत प्रतीत होते बाजार आ रहा है। इसका सीधा कनेक्शन अपने व्यापारी भाइयों को भाजपा सरकार सीधा लाभ देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी तारतम्य में आज महासमुंद जिले के सहकारी समिति भुकेल में ब्लाक कांग्रेस बसना द्वारा किसानों के समर्थन में प्रदेश में खाद एवं बीज की किल्लत को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुये प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लेख किया गया है कि, वर्तमान सरकार किसानों को शीघ्र ही खाद व बीज उपलब्ध करे। कांग्रेस जन आज बसना क्षेत्र के भूकेल सोसायटी पहुंच कर सोसाइटी का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रभारी कांग्रेस किसान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन ,दाऊलाल चन्द्राकर, मनजीत सिंह सलूजा, तौकीर दानी, इश्तियाक खेरानी, मोक्ष प्रधान जिला पंचायत सदस्य शिव बघेल श्रीमती मंदाकिनी साहु यासीब धनानी, रज्जू छाबड़ा, प्रकाश जैन, तनुजा साहु अध्यक्ष महिला कांग्रेस ग्रामीण नसरीन बानो अध्यक्ष महिला कांग्रेस शहर मनोज गहरवाल शिव नायक, रमेश दास, कैलाश प्रधान महेंद्र नायक, राजकुमार कालु प्यारेलाल साहु, केशव पटेल, राधेराम नंद, सेतकुमार डड़सेना, राधेश्याम नायक मोहित कश्यप, सी डी बघेल उत्तर कुमार पारेशवर, मनोज प्रधान, प्रकाश दास, करुण दाऊ,
रियाज भाई, गोकुल पारेशर, ननकी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार बसना के के साहु को ज्ञापन सौंपा गया।

