छत्तीसगढ़बेबाक बयान

पत्रकारों के साथ अब न होगा अन्याय दोबारा, नये वर्ष में आगाज करेंगे यह दृढ़ संकल्प है हमारा - सुनील कुमार यादव

 

पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़” के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने जारी की प्रदेश पदाधिकारियों की सूची…

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
रायपुर / रे गंध नहीं बांधी जा सकती चट्टानों से, वह तूफानों के बाल खोल लहराती है। गाती है जब बैठ चिता की लपटों में ,मरघट की मिट्टी से भी क्रांति की खुशबू आती है।

पत्रकारों की कलम जब चलती है….तो सब कुछ बदलती है।

छत्तीसगढ़ में तेजी से और मजबूती के साथ विशाल वृक्ष जैसा आकार लेता “पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़” पत्रकारों के हित के लिए अपने टीम को अधिक सशक्त बनाने व गति प्रदान करने हेतु प्रदेश तथा सभी जिलों में संगठनात्मक विस्तार को लेकर, प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव एवं उनकी टीम की सक्रियता से आगे बढ़ते इस “पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़” के प्रदेश कार्यसमिति के बैठक पश्चात, संगठन प्रमुख ने अपने कार्यकारिणी की सूची जारी की है, जिसमे कई पत्रकारों को नई जिम्मेदारी के साथ संगठात्मक गतिविधियों में नए नेतृत्व में प्रदेश भर में पत्रकारों के साथ मिलकर कार्य करने कई प्रकोष्ठ की नीव रखी गई है। जिसमे “पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़” राज्य भर में अब पुनः पत्रकार साथियों के लिए नई दिशा में कार्य करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश में सभी प्रदेश पदाधिकारी संगठन के जड़ हैं, जिनके कारण आज यह पत्रकार महासंघ विशाल वृक्ष का आकार ले रहा है। पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़” प्रदेश कार्यसमिति के नए पदाधिकारीगण में कुल चार प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ में संगठन से जुड़े पत्रकारों के बीच जाकर उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए संगठन का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिनमे प्रदेश उपाध्यक्ष–अब्दुल हमीद रायपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वप्रकाश शर्मा कोंडागांव, प्रदेश उपाध्यक्ष शेख नसीम कुरैशी जगदलपुर बस्तर, प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सदाना रायपुर होंगे, वहीं प्रदेश में कोषाध्यक्ष की कमान कुलेश्वर सिन्हा गरियाबंद को दी गई है और प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी निहारिका श्रीवास्तव रायपुर को सौंपी गई। इसी कड़ी में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी प्रताप नारायण बेहरा रायगढ़ को यथावत
दी गई है।

दूसरी सूची में अनुशासन समिति प्रकोष्ठ की सूची जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने कहा है कि कोई भी समाज, परिवार, समिति या संगठन बिना अनुशासन के फलता– फूलता नहीं है, इसीलिए हमने अपने संगठन में इस समिति की नीव रखी है, जो संगठन से जुड़े पत्रकारों की हर एक बात को गंभीरता से दिए गए कार्य क्षेत्र में कार्य करते हुए प्रदेश के मुख्य बॉडी में प्रमुखता से रखेंगे, जिसके पश्चात मुख्य कार्यसमिति के निर्णय ही अंतिम निर्णय मान्य होंगे। इसके लिए हमने प्रदेश में 7 लोगों की सदस्य (टीम) बनाई है, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी (अनुशासन समिति प्रकोष्ठ) वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रमेश बेहरा रायगढ़ को दी गई है। जिनके साथ अन्य 6 लोग राज्य के अलग अलग जिलों से सदस्य हैं, जिनमे प्रदीप राय बिलासपुर, प्रदेश सदस्य रमीजा परवीन रायपुर, प्रदेश सदस्य रज्जाक खान रायपुर, प्रदेश सदस्य नवनीत श्रीवास्तव रायपुर, प्रदेश सदस्य रोहित यादव बलरामपुर, प्रदेश सदस्य वली आजाद नारायणपुर शामिल हैं जो छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भी एक जिलाध्यक्ष एवं 6 सदस्य की कुल 7 सदस्यीय टीम का गठन करेंगे।

वहीं संगठन में प्रदेश विधिक सहायक एवं सलाहकार (प्रकोष्ठ) का भी निर्माण किया गया है, जिसमे लव कुमार रामटेके संस्थापक छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन एवं (अधिवक्ता) हाई कोर्ट बिलासपुर, मातामणि तिवारी
(वरिष्ठ अधिवक्ता) रायपुर, संजय कुमार दास (अधिवक्ता) रायगढ़, मधुसूदन रथ (अधिवक्ता) रायगढ़ के कानूनी मार्ग दर्शन में विधिवत यह संस्था कार्य करते हुए अग्रसर होगा।

संगठन प्रचार प्रसार के मुख्य किरदार या फिर यह कहें कि संगठन की हर एक गतिविधियों को प्रचार प्रसार करने में अहम भूमिका के लिए (प्रचार–प्रसार प्रकोष्ठ) की जिम्मेदारी में प्रदेश प्रचार–प्रसार महामंत्री देवधर साहू बालोद, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश यादव गरियाबंद, प्रदेश मीडिया प्रभारी शंकरानंद शर्मा खैरागढ़ छुहीखदान को मनोनीत किया गया है।
प्रदेश कार्यालय प्रभारी बन्नी सिंग रायपुर यथावत बने रहेंगे।

इसी के साथ संगठन में (संपादक प्रकोष्ठ) की शाखा का भी निर्माण किया गया है, जिसमे सभी दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक एवं पोर्टल संचालक को इस प्रकोष्ठ में शामिल किया जाना है। जिसके लिए प्रदेश में शैलेंद्र गेंदले रायपुर,
द छत्तीसगढ़िया डॉट कॉम, ललित यादव रायपुर, छत्तीसगढ पंचायिका, गिरीश राज गुप्ता रायपुर, मेक इन छत्तीसगढ़,
भारती बघेल रायपुर, सलाम छत्तीसगढ़ एवं अन्य को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button