बागबाहरा में दुखद घटना एक ही परिवार के चार लोगों ने मौत को लगाया गले



ऐसा क्या कारण है कि, इस परिवार के पास मौत के अलावा दूसरा कोई और विकल्प नहीं बचा।
बागबाहरा को लगा ग्रहण, यमराज की काली छाया मंडराने लगी हो रही है लगातार मौतें।
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / जिले से 35 किमी दूर पूर्वी तट पर बसे बागबाहरा में लगातार हो रही है मौत क्या कारण है कि, बागबाहरा में माता रानी चंडी का वास होने के बा वजूद इस तरह लगातार बागबाहरा वासियों पर मौत की काली छाया मंडराने लगी है। पूर्व ही एक नवयुवक की टेप में चिपके लाश मिली थी जिसमें नाबालिग सहित 3 लोगों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया वही अब एक ही परिवार के चार लोगों ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। कही न कही बागबाहरा वासियों को संभालने वाली इष्ट देवता या देवी शायद रूष्ट हों चुकी है। महासमुंद जिले के बागबाहरा में एक ही परिवार के 4 लोगों का शव मिलने से मचा हड़कंप ।
बता दे कि,बागबाहरा के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी के H-2 बिल्डिंग के मकान नं. 05 में रहने वाले बसंत पटेल (42) का शव फंदे पर लटका था, वहीं उनकी पत्नी और दो बच्चे की बॉडी नीचे जमीन पर पड़ी थी।
घटना की सूचना मिलते ही महासमुंद पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह समेत पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक, मृतक बसंत पटेल बागबाहरा के आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में प्यून (भृत्य) के पद पर कार्ररत था।
मृतकों में पत्नी भारती पटेल (38), बेटी सेजल पटेल (11) और बेटे कियांश पटेल (4) शामिल है। बताया जा रहा है कि, घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस को मौके से आत्महत्या से जुड़ा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मामले की जांच में जुटी महासमुंद पुलिस
एस.पी.आशुतोष सिंह और एडिशनल एस.पी. प्रतिभा पांडेय सहित सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक पटेल परिवार के मौत का कारण अज्ञात है।

