


दुर्घटना या कुछ और जांच के बाद होगा मामले का खुलासा
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद। महासमुंद जिले के बागबाहरा वार्ड क्रमांक 4 में तेज आंधी से गिरे हुए नीम की डंगाल को काटते वक्त एक युवक की हैंड कटर मशीन से खुद की गर्दन कटकर दर्दनाक मौत हो गई। बिना किसी सुरक्षा के काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरी की बेमौत मौत हो गई है। घटना के बाद से हालांकि अभी तक पुलिस और प्रशासन ने इस मौत के लिए जिम्मेवारी तय नहीं की है। बागबाहरा पुलिस इस मामले का पंचनामा कर विवेचना कर रही है।
गौरतलब है कि शनिवार के आंधी तूफान और बारिश से बागबाहरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 04 निवासी बसंत यादव की बाड़ी में नीम पेड़ की एक बड़ी डंगाल टूटकर गिर गई थी..जिसकी छटनी करने के लिए आज सुबह ललित यादव पिता राधेश्याम यादव 30 वर्ष हैंड कटर मशीन लेकर बसंत यादव के घर पहुंचा। सुबह करीब 8:30 बजे वह हैंड कटर मशीन से नीम डंगाल की छटनी कर रहा था। इसी दरम्यान बसंत यादव की पत्नी सावित्री यादव को हैंड कटर मशीन की आवाज में कुछ बदलाव सुनाई दिया। जिसे सुनकर वह बाहर आई तो देखा कि, ललित यादव की आधी गर्दन हैंड कटर मशीन से कट चुकी थी और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
तत्पश्चात सावित्री यादव ने इसकी सूचना ललित के घर वालों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल बागबाहरा पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गई। संबंधित घटनाक्रम में बागबाहरा थाना प्रभारी अजय सिन्हा द्वारा दूरभाष के माध्यम ने कथित घटना में बताया कि,प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण तेज आंधी तूफान से गिरे नीम की टहनियों को हैंड कटर मशीन से छटनी करते वक्त घटित हुई है। जिससे युवक की आधी गर्दन जट चुकी थी और मौके पर उनकी मौत हो चुकी थी। समाचार लिखे जाने तक मामले की जांच की जा रही है और पंचनामा कर मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

