35 वर्षीय युवक सूरज चंद्राकर की ह्रदयघात से मौत



गांधी चौक स्थित पंकज ज्वेलर्स के सह संचालक थे सूरज चंद्राकर
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद। नगर पालिका अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 17 कुर्मी पारा निवासी सूरज चंद्राकर उम्र 35 की आज शाम 4:00 से 5:00 बजे बीच हृदयघात से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, आज शाम सूरज चंद्राकर अपने संस्थान पंकज ज्वेलर्स में बैठे हुए थे। तथा दोपहर खाना खाने के बाद अपने दुकान के ऊपर आराम करने ऊपर गया। तत्पश्चात इनके बड़े भाई नीरज चंद्राकर शॉप के देखरेख कर रहे थे। शाम 6 बजे के आसपास नीरज लघुशंका आने से ऊपर गया तो देखा कि छोटा भाई सूरज बाथरूम के बाहर गिरा हुआ हुआ। उसने परिवार को अवगत कराते हुए बरौंडा चौक स्थित जैन नर्सिंग होम ले गए। जहां चिकित्सों ने बताया कि इनकी मृत्यु दो घंटे पूर्व हो चुकी है।
बता दे कि, गांधी चौक स्थित पंकज ज्वेलर्स के सह संचालक सूरज चंद्राकर दो भाई थे। जिनमें नीरज चंद्राकर बड़े एवं छोटे भाई सूरज चंद्राकर जिनकी ह्रदयगति थमने से आज हमारे बीच नहीं रहे।

