अपराधबेबाक बयान

वैवाहिक लग्न शुरू होते ही मामले का हुआ खुलासा , लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे से लूटे लाखों रूपये…?

 

और भी तथ्यों का होगा पर्दाफाश पुलिस मामले को लेकर गंभीर न जाने कितनों को बनाए होंगे शिकार…?

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / महंगाई, गरीबी भुखमरी, और जीवन जीने की महत्वाकांक्षा रखने वाले अपनी निजी जरूरतों की पूर्ति करने सीधे साधे लोगों की खोजबीन कर रेकी करते है और सही समय का इंतजार कर पत्ते फेंकते है। पत्ता निशाने पर लगता तो है पर किसी ने सच ही कहा है। बुरे कर्मों का फल आज नहीं तो कल अर्थात किसी के साथ गलत या ठगी कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति करने वाले लोगों को एक न एक दिन इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ता है। इसी तारतम्य में जिले के बसना थाना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर एक भोले भाले 35 वर्षीय युवक से लगभग चार लाख रूपये, सोने चांदी के जेवरात ठग लिया। ठगे गए दूल्हे की रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आज स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी प्रेम साहू ने बताया कि ममता पटेल बलांगीर उड़ीसा निवासी ने अपने चार साथियों राकेश सुनानी, सुदामा पटेल और गोरखनाथ दास के साथ मिलकर हेम चौधरी भंवरपुर बसना निवासी को अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला ने शादी का झांसा देकर फांसा और शादी कर ली। शादी से पहले ही महिला ने हेम चौधरी से तीन लाख रुपए ले ली थी। जालसाज महिला ने भोले भाले युवक से शादी रचा कर युवक के घर पहुंची और मौका देख कर युवक के घर से सोने का मंगल सूत्र, सोने की लॉकेट, चांदी की पायल और 70 हजार कीमत की मोबाइल लेकर फरार हो गई।
ठगी का शिकार हुए दूल्हे हेम चौधरी ने मामले की शिकायत बसना पुलिस में करने के बाद पुलिस ने आज दो आरोपी ममता पटेल और राकेश सुनानी को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button