भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर राजू सिन्हा को मिला नोटिस।



आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा महतारी वंदन योजना का प्रलोभन दिया जा रहा है।
रिपोटर मयंक गुप्ता
महासमुंद / महासमुंद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 42 से भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर राजू सिन्हा को महासमुंद रिटर्निंग ऑफिसर ने जारी किया नोटिस।
मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे विभिन्न पार्टियों से खड़े उम्मीदवार अपने तरीकों से वोट बैंक पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। एक ओर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं को उनकी विशेषता बताते हुए वोट बैंक बनाने का कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर घोषणा पत्र के अलावा अपने तरीकों से आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करते हुए प्रचार प्रसार कर रहे हैं और वोट बैंक बनाने की जुगत में लगे हुए हैं।
मामला महासमुंद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 42 भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर राजू सिंह द्वारा आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करते हुए। महतारी वंदन योजना का पंजीयन फार्म भरवारा जा रहा है। उक्त फॉर्म में महिला मतदाता का नाम पता परिवार सदस्य की संख्या सहित व्यक्तिगत जानकारियां बारवी जा रही है। भरवा जा रहे हैं पंजीयन फार्म में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी है और यह कहा जा रहा है कि, इस फॉर्म को भरने से परिवार की महिलाओं को ₹1000 प्रति माह और सालाना₹12000 देने का प्रलोभन चुनावी तिथियां के दौरान ही दिया जा रहा है। उक्त मामले को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर ने भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर राजू सिन्हा को अपना स्पष्टीकरण आज दिनांक को दोपहर 2:00 बजे तक प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया है।
भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा लगातार आदर्श आचार संहिता घोर उल्लंघन किया जा रहा है।
बता दे विधानसभा चुनाव 2023 में बनाए गए सारे नियमों को ताक में रखते हुए। योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा वॉल राइटिंग के माध्यम से भी प्रचार प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सुविज्ञ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के कार्यकर्ताओं में भी योगेश्वर राजू सिन्हा के प्रति निराशा व नाराजगी दिखाई पड़ रही है।
आगामी 13 तारीख को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों में पूरा महासमुंद जिला जुटा हुआ है।
वही भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा लगातार ऐसी हरकतों से लगता है कि, महासमुंद विधानसभा में भाजपा की नैया डगमगाने लगी है। देखते है कल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होना है और योगेश्वर राजू सिंह भाजपा प्रत्याशी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना है।

