हाई स्टैंडर्ड लाइफ के चक्कर में रख दिया गिरवी कार



पिता ने पुत्र के खिलाफ एफ.आई. आर. दर्ज करने एस.पी.से की शिकायत
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय। कहावत को चरितार्थ होते महासमुंद के साहू परिवार में देखा जा सकता है। जहां एक बाप ने अपने बेटे की हरकत से तंग आकर सिटी कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत कर बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करने कहा है।
दुनिया में हर इंसान की इच्छा होती है कि,जिंदगी ऐसी हो कि, लोग देख कर बोले कि,वाह क्या जिंदगी है और इन्हीं कश्मकश लोग इतने महत्वाकांक्षी होते जा रहे है। जिनकी समाज में अपना एक अलग स्टेटस हो। अपने और अपने परिवार के लिये इंसान इतनी मेहनत करता है कि,मेरे बच्चों को किसी प्रकार से कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। किंतु इन्हीं जरूरतों को पूर्ति करते यदि किसी पिता का पुत्र नालायक निकल जाये तो उनकी पूरी जिंदगी तहस-नहस हो जाती है। ऐसा ही एक पिता अपने पुत्र की अय्याशी से तंग आकर महासमुंद थाना प्रभारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपने पुत्र के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
बता दे कि, महासमुंद नगर पालिका परिषद अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 12 रायपुर रोड निवासी दिलीप कुमार साहू ने अपने पुत्र युवराज साहू की हरकतों से आयदिन परेशान रहता है।
दिलीप साहू ने अपने परिवार के लिए मारुति सुजुकी कंपनी की ग्रैंड विटारा खरीदी की गई है। जिसका पंजीयन 22.11.2023 है।
पीड़ित दिलीप साहू ने मीडिया के समक्ष अपनी व्यथा कथा सुनाई जिसमें उनके पुत्र युवराज साहू द्वारा दिनांक 05.10.2024 को अपने मित्र को किराए में दिया हु कहा गया। किंतु मेरे पुत्र युवराज साहू द्वारा लगातार टाल मटोल करता रहा आज ला रहा हु कल आ जाएगा ऐसा कहते हुए 2 माह बीत जाने के बाद भी मेरा कार मुझे वापस नहीं मिला है।
मेरे पुत्र युवराज साहू से मेरा कोई लेना देना नहीं है कोई भी मेरे पुत्र से किसी प्रकार का लेनदेन न करे अन्यथा की स्थिति में स्वयं जिम्मेदार होंगे।
मेरा पुत्र युवराज दिनांक 05.10.2024 को मेरी स्वयं की कार ग्रेंड विटारा वाहन क्रमांक सी.जी./06/जी.जेड./6281 जो कि परिवहन विभाग में मेरे नाम से रजिस्टर्ड है मांग कर ले गया था । आज दिनांक तक मेरी कार वापस नहीं किया है पूछने पर अमित राय पिता भानूप्प्रताप राय को दिया हूँ कहता है । अमित राय से पूछने पर कहता है कि कार मैने दूसरे दिन युवराज को वापस कर दिया था । मेरी कार को मांगे हुये एक माह से उपर हो गया है । मुझे शंका है कि मेरी कार का दुरूपयोग हो रहा होगा । इस घटना की सूचना मेरे द्वारा दिनांक 21.10.2024 को थाना महासमुंद में दी गई थी । आज दिनांक तक न तो मेरी कार वापस आई है और न ही मेरे पुत्र और उसके साथियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाएं ।
पुत्र युवराज साहू का पक्ष जानने संपर्क करने पर मोबाईल नंबर रहा बंद।

b ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 38;

