सड़क हादसे में दो बछड़े एवं एक बैल की दर्दनाक मौत गौ सेवकों ने किया अंतिम संस्कार



रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / गौ रक्षा करने वाले विभिन्न संगठन जिले में सक्रिय है। जहां पर इनके द्वारा लगातार गौ रक्षा को लेकर कई प्रकार की गतिविधियां करते नहर आते है। साथ ही शासन प्रशासन को भी समय समय पर गौवंश पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा जाता है।
रात्रिकालीन भी आवारा मवेशी सड़कों पर आ जाते है। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। जिसमें या तो तेज पूरक वाहन चालक चोटिल होता है या फिर मवेशी स्वयं अपनी प्राणों की आहुति देकर ये संदेश देते है कि, हममें भी जीवन है हमारे ऊपर भी इतना जुल्म क्यों..?
इसी तारतम्य में विगत दिनों गुरुवार को जिले के कचहरी चौक में मवेशी बैठे हुए थे। जिसे तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में लिया। जिसने दो बछड़े और एक बैल की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतना खतरनाक था कि, दोनों बछड़े और बैल के मांस के लोथड़े अलग अलग भिन्न हो गए थे।
बता दे कि, अल सुबह हादसे पश्चात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ता राजेश डडसेना, छन्नू साहू,गुलाब सेन, हिरेंद्र सोनी,चिंटू सोनी, जिगर कुमार एवं साहिल कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर मृत बछड़े एवं बैल को फ्लेसी बोर्ड से ढक दिये।
संघ के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद धनेंद्र चंद्राकर की मौजूदगी में तुरंत नगर पालिका से जेसीबी मंगवाकर हादसे में मृत मवेशी को उठाकर संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा उचित स्थान में ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान के सुमन सेंद्रे जिला गौ सेवा प्रमुख,विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं हिन्दू युवा वाहिनी छत्तीसगढ़ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

