संकल्प हॉस्पिटल के संकल्प से हो रहा, मरीजों का कल्याण...! पढ़े पूरी खबर



आधुनिक पद्धति सुविधाओं से लैस है हॉस्पिटल,नार्मल डिलीवरी कराने को लेकर चर्चित होते जा रहा है हॉस्पिटल
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
गरियाबंद / कहते है जहां लोगों की उम्मीद खत्म हो जाती है वही छुरा स्थित संकल्प हॉस्पिटल उनकी उम्मीदों मे जान फूंक देती है। आपको बता दे संकल्प हॉस्पिटल गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं नही है। संकल्प हॉस्पिटल में आज तक ऐसी कोई घटना नही घटी जहां लोगों को न उम्मीदी नजर आई हो हर संभव लोगों को राहत मिल रही है।
जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक छुरा में स्थित श्री संकल्प छत्तीसगढ मिशन हॉस्पिटल मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर काफी प्रसिद्ध होते जा रहा है। जहा कम दाम और आयुष्मान कार्ड के जरिए गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज हो रहा है।वही हॉस्पिटल के संचालक और विशेषज्ञ टीम के द्वारा 100 फीसदी नार्मल डीलवरी कराने का रिकॉर्ड है।जिसमे जच्चा बच्चा दोनो को बचाने डॉक्टरों की टीम द्वारा पूरा प्रयास किया जाता है। जिसके वजह से मां और बच्चा दोनो खुशी-खुशी सकुशल घर लौट रहे है। जो उक्त हॉस्पिटल के लिए एक बड़ी विषय की बात के साथ साथ क्षेत्र के लोगो के लिए राहत भरा बात है। उक्त हॉस्पिटल द्वारा दिए जा रहे सुविधाओ से अब मरीजों को राजधानी रायपुर के हॉस्पिटल जाना नही पड़ता है । जिसके वजह लोगो का पैसा भी बच रहा है और कम दाम में क्षेत्र में इलाज हो जा रहा है। बता दे हॉस्पिटल कई आधुनिक मशीन उपकरणों से लैस है और विशेषज्ञ डाक्टरों की दिन रात अपनी सेवा देकर मरीजों का बेहतर उपचार कर रहा है।

