मेरा गाँव मेरा शहर

शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर 5 सितंबर को ज्ञापन सौंपेंगे युवा

 

विधानसभा में घोषणा के बाद भी शिक्षक भर्ती नहीं होने से आक्रोशित हैं युवा

महासमुंद – छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड -बीएड संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में डीएड एवं बीएड प्रशिक्षित युवा मुख्यमंत्री के नाम से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश के पुरे 33 जिलों मे कलेक्टर को ज्ञापन सौप रहे हैँ. इसी कड़ी मे महासमुंद जिले के प्रशिक्षित डीएड बीएड योग्यताधारी युवा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपेंगे. और प्रदेश में शीघ्र 33 हजार शिक्षक भर्ती की मांग करेंगे. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड- बीएड संघ महासमुंद के जिला अध्यक्ष संजय ओगरे ने बताया कि प्रदेश भर में लाखों युवा लंबे समय से शिक्षक भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे हैं विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के 57000 शिक्षक भर्ती किए जाने का उल्लेख किया गया था जिस पर भरोसा करते हुए अभी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बड़ी संख्या में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया था जिसकी वजह से प्रदेश में भाजपा की बहुमत प्राप्त सरकार बन सकी. यही नहीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दौरान तत्कालीन शिक्षा मंत्री माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने वर्तमान शिक्षण सत्र में 33000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी. परंतु आज तक इस भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं किए जाने से प्रदेश भर के लाखों प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड अभ्यर्थी ठगा सा महसूस कर रहे हैं.
जिला अध्यक्ष संजय ओगरे ने बताया कि महासमुंद के कचहरी चौक मे स्थित पटवारी कार्यालय समक्ष सभी युवा साथी इकट्ठा होंगे तत्पश्चात रैली की रूप में ज्ञापन सौपने कलेक्ट्रेट जाएंगे. तथा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महासमुंद को ज्ञापन सौपते हुए 15 सितंबर तक शिक्षक भर्ती आरंभ ना होने पर राजधानी रायपुर में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी जावेगी. जिला अध्यक्ष ने महासमुंद जिले के समस्था प्रशिक्षित युवाओं को बड़ी से बड़ी संख्या में शामिल होने का आव्हान किया हैँ
साथ में छ्ग प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ ने यह भी चेतावनी दी है कि शिक्षक भर्ती की मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो आगामी नगरी निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button