शिक्षकों की मांग पूरी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन।
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ हड़ताल पर ।
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / जिले सहित पूरे प्रदेश भर में अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आज शिक्षक संघ ने एक दिवसीय हड़ताल कर दिया है। शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश भर के स्कूलों में ताला बंद की तिथि निर्मित हो गई।
हम आपको बता दे कि, आज शहर के लोहिया चौक में हजारों की तादात में महिला पुरुष शिक्षाकर्मी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। शिक्षाकर्मी संघ ले छत्तीसगढ प्रदेश के भाजपा सरकार और मोदी की गारंटी पर सवाल खड़े करते हुए सरकार पर अपना आक्रोश निकाला है। शिक्षाकर्मी ने केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की भाजपा सरकार प्रकार करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है। सत्ता में आने से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी का हवाला देते हुए वोट मांगा और सत्ता में आते ही अपने सारे वादे भूल गए हैं शिक्षक संघ अपनी मांगो लेकर कहा है कि सरकार ने मांगे पूरी नहीं किया तो आगामी दिनों में प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी संघ क्रमबद्ध आंदोलन कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
शिक्षकों के हड़ताल की वजह से छात्र छात्राओं के पढ़ाई पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ने वाला शिक्षा के गिरते स्तर पर शिक्षकों ने कहा है कि राज्य सरकार को ना तो बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है और ना ही सरकार को शिक्षकों के भविष्य की शिक्षको चिंता है मजबूरी में हर साल शिक्षकों को हड़ताल पर जाने के लिए सरकार विवश करती है।
आज लोहिया चौंक पर हड़ताल के दौरान सभा का आयोजन कर रैली की शल्क में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम शिक्षक संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
बाइट_नारायण चौधरी जिला अध्यक्ष शिक्षक
बाइट_दिनेश नायक जिला संयोजक
बाइट_सुधीर प्रधान प्रांतीय संयोजक