शासकीय भूमि पर भू - माफियाओं का कब्जा...?



कब्जा हटाने ग्रामीणों ने किया कलेक्टर का घेराव कार्यवाही नही की तो होगा उग्र आंदोलन ।
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / छत्तीसगढ़ राज्य का ऐसा जिला महासमुंद हमेशा सुर्खियों में जाने जाना वाला शहर के नाम से प्रसिद्ध है। यहां पर आए दिन किसी न किसी तथ्य को लेकर जिला कलेक्टर का घेराव ग्रामीणों द्वारा किया जाता है और ज्ञापन सौंपने कार्यवाही हेतु अवगत कराया जाता है।
इसी तारतम्य में गांव की सैडकों एकड़ जमीन पर बाहुबलियों का कब्जा, हटाने ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव महासमुंद जिला कलेक्टर कार्यालय से महज पांच किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत लभरा खूर्द के कुछ बाहुबलियों ने ग्राम सरपंच, सचिव पटवारी के साथ सांठ गांठ कर ग्राम की सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। बाहुबलियों ने गांव की रंग मंच पर भी कब्जा कर लिया है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह 11 बजे महासमुंद कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि कलेक्टर महासमुंद अगर गांव से बेजा कब्जा नहीं हटाती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

