स्वस्थ्य जीवन

शासकीय नौकरी की आड़ में RMA शिवकुमार साहू चला रहे, फर्जी क्लिनिक...?

RMA शिव कुमार समझते हैं, अपने आप को MBBS डॉक्टर..!

  1. रिपोर्टर मयंक गुप्ता
    महासमुंद / आधुनिक तकनीकी एवं वैकल्पिक व्यवस्था हेतु आज स्वास्थ्य विभाग का स्तर भी लगातार वृद्धि एवं बढ़ोतरी की ओर है. बता दे आज लोगों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इस हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा करोड़ों नहीं रुपयों की सौगात छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों एवं ग्राम पंचायतो मैं मुहैया करवा रही है. ताकि लोगों को अच्छी से अच्छी चिकित्सकीय इलाज का लाभ मिल सके ,किंतु जिस तरह से देश की आबादी बढ़ती जा रही है. वैसे ही बेरोजगारी, कालाबाजारी भ्रष्टाचारी, कलाकारी, गरीबी की महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आज जो देश की हालत है कि, एक शासकीय कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाते है कारण है कि आज जो इनको सैलरी मेहताना के रूप में मिलता है.किंतु वे अपने परिवारों की सिर्फ ज़रूरतें ही पूर्ण कर पाते हैं. लेकिन इनकी और इनके परिवारों की महत्वाकांक्षी इच्छाओं की पूर्ति करने हेतु आज एक कर्मचारी अपनी चलती हुई नौकरी की परवाह न करते हुए. अवैधानिक तरीके से पैसा कमाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं. और तो और गलत कार्य करने वाले कर्मचारियों की हौसले इतने बुलंद हो जाते है कि उनको कोई चीज़ की फिक्र नही रहती और तो और उनको संरक्षण देने वालो की तादात बढ़ जाती है आज आप देख सकते है कि केवल एक ही क्षेत्र नही अपितु अनेको क्षेत्रों की गलत तरीके से पैसा कमाने वाला की होड़ लगी है इनको एक नाम यह भी यह भी दिया गया है चोर -चोर मौसरे भाई एक गलत तरीके से पैसा कमाने वालो का साथ देने वाला भी बराबर का उसी श्रेणी में आता है वो कहां जाता है कि यदि आप एक रुपये की चोरी करते है या करोड़ो रूपये की चोरी करते है कानून के हिसाब से उनकी धारा भी लगभग एक जैसी होतीं है ! इन्ही कड़ियों में जिला महासमुन्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पिथौरा विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुरकोनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ शिव कुमार साहू ग्रामीण स्वास्थ्य चिकित्सक निवासी बुंदेली द्वारा लगातार शासकीय नियम नर्सिंग होम एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है बता दे श्री साहू द्वारा जबसे ग्रामीण स्वास्थ्य चिकित्सक रूप में पदस्थ है वे अपने आपको किसी धारी डॉक्टर (MBBS) से कम नही समझते है और वह बे-खोफ होकर अपने निवास स्थान में ग्राम पंचायत बुंदेली हॉस्पिटल क्लिनिक संचालित कर रहे है। विश्वनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री साहू ग्रामीण स्वास्थ्य चिकित्सक सालों से यहां पर अपनी शासकीय नौकरी के साथ-साथ अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं विगत दिनों दिनांक 20 मार्च 2024 को मीडिया की टीम की पड़ताल के दौरान शिवकुमार साहू ग्रामीण स्वास्थ्य चिकित्सक के साथ अपने निवास स्थान ग्राम पंचायत बुंदेली में अवैध रूप से क्लीनिक संचालन करते हुए पाए जाने पर मीडिया की कथित जवाब में श्री साहू द्वारा आप लोग कौन होते हो मेरे घर में इस तरह से दाखिल होने वाले मैं आप लोगों के खिलाफ थाने में F.I.R. दर्ज करवाऊंगा ऐसा श्री साहू द्वारा कहा गया इस तथ्य की पुष्टि हेतु पिथौरा के खंड चिकित्सा अधिकारी बी.बी. कोसरिया को भी दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया श्री कोसरिया द्वारा कहा गया जो गलत है उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी आप एक शिकायत पत्र प्रेषित कर दीजिए मैं कार्रवाई करवाता हूं जबकि ग्रामीण स्वास्थ्य चिकित्सक का कार्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ओ.पी.डी. में मरीजों को देखने का है मीडिया द्वारा महासमुंद जिले के पदस्थ जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को भी दूरभाष के माध्यम से संज्ञान दिया गया जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी. के. कुदेशिया को भी शिव कुमार साहू को डांटते हुए कहा गया क्या आपको यह अधिकार है यह अधिकार किसने दियाहै तो मैं तुरंत तुमको सस्पेंड करता हूँ तब समझ मे आएगा।      शासकीय नौकरी की आड़ में RMA शिवकुमार साहू चला रहे, फर्जी क्लिनिक…?                         

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button