स्वस्थ्य जीवन

रहिया मेमोरियल हॉस्पिटल के संकल्प से गरियाबंद वासियों को मिलेगा उच्च चिकित्सा का लाभ।

 

स्थानीय विधायक रोहित साहू ने काटे हॉस्पिटल का रिबन।

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
गरियाबंद / कहते है हमारे जीवन में हमारा शरीर बहुत महत्वपूर्ण है और जीवन में हर इंसान को कभी न कभी किसी न किसी बीमारियों से लड़ना पड़ता है और सही मायने में लोगों को सही उपचार नहीं मिलने के अभाव में जान से भी हाथ धोना पड़ता है। हम सबने अपने सबसे करीबियों को सही उपचार नहीं मिलने के कारण खो दिए है।
जिसके चलते चर्चा का विषय बनता है कि,यदि अमुक व्यक्ति को सही समय में सही उपचार की सुविधा मिलती तो शायद बच सकता था।
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जिला गरियाबंद वासियों को हॉस्पिटल निर्देशक हेमचंद देवांगन की दादी मां स्व. रहिया बाई देवांगन की स्मृति में 49 बेड से सुसज्जित रहिया मेमोरियल सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की बड़ी सौगात मिली ।
गरियाबंद जिले में आज भिलाई रोड पर स्थानीय विधायक रोहित साहू के मुख्य आथित्य में रहिया मेमोरियल सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ रिबन काटकर किया गया।

क्या-क्या सुविधा मिलेगी

49 बेडेड सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल

24/7 Emergency Services

सभी अंगों के डिजीटल एक्स रे. ई.सी.जी. सोनोग्राफी

खून, पेशाब एवं शरीर की पूरी मेडिकल जांच

ICU 20 बेड सुविधा प्राइवेट 8 बेडेड डीलक्स सुविधा, वेंटीलेटर की सुविधा

आर्थों सर्जरी

जनरल सर्जरी

नार्मल डिलवरी

सीजेरियन से डिलवरी

बवासीर का ऑपरेशन

कैंसर सर्जरी एवं कीमोथेरेपी

एम.डी. मेडिसीन / मेडिकल स्पेशलिस्ट प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे।

कार्यक्रम में अतिथिगण

सच्चीदानंद उपासने पूर्व राज्यमंत्री छ.ग.शासन , अब्दुल गफ्फार मेमन (अध्यक्ष नगर पालिका गरियाबंद),श्रीमती लालिमा ठाकुर (अध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद) ,सुरेन्द्र सोनटेके (मंडल अध्यक्ष भाजपा गरियाबंद),आशिक मेमन (सभापति, नगर पालिका गरियाबंद), दिनेश कुमार ध्रुव (सरपंच, ग्राम पंचायत पाथरमोहन्दा), श्रीमती यमुना साहू (सदस्य, जनपद पंचायत गरियाबंद)

विशिष्ट अनुभवी चिकित्सक देंगे अपनी सेवा

डॉ.सीताराम बंजारे
(एम.बी.बी.एस.,एम.डी.मेडिसीन),
डॉ.अवधेश कुमार भारत
(क्लिनिकल ऑन्कोलॉजिस्ट
रेडिएशन ऑन्कोलॉजी) (एम.डी) कैंसर रोग विशेषज्ञ,
डॉ.जी.एल टंडन,डॉ.उमेश नागराले
बी.एस.सी.,एम.बी.बी.एस.,
(हड्डी रोग विशेषज्ञ)
एम.आर.एस.एच (लन्दन),
डॉ.पी.आर घृतलहरे ,
डॉ.स्वनिल कुमार डोंगरे
(एम.बी.बी.एस.)

रहिया मेमोरियल सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल संचालक परिवार के सदस्यों में

पंचम देवांगन श्रीमती रामप्यारी देवांगन, हेमचंद देवांगन (निर्देशक) श्रीमती पेशरीचंद देवांगन (संचालक) रितिषा चंद देवांगन, कुमकुम चंद देवांगन, परिधि चंद देवांगन विशेष रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button