योग में पी.एच.डी.की भूमिका,साथ ही मिला महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान ।



गरियाबंद जिला सहित संपूर्ण प्रदेश में साहू समाज का मान बढ़ाया कु.भूमिका साहू ने
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
रायपुर / भारत में आज भी बहुत सी लड़कियाँ ऐसी हैं, जो शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं। वहीं, पढ़ाई-लिखाई के दौरान बीच में ही स्कूल छोड़ देने वाली लड़कियों की संख्या भी लड़कों की संख्या से बहुत ज़्यादा है क्योंकि लड़कियों से यह उम्मीद की जाती है कि वे घर के कामकाज में मदद करें। वहीं, उच्च शिक्षा की बात करें तो बहुत सी लड़कियाँ सिर्फ इसलिए उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती हैं क्योंकि उनके परिवार वाले पढ़ाई के लिये उन्हें घर से दूर नहीं भेजते हैं, जिसके चलते उनका अधिकतर समय घरेलू कामों में खर्च होता है और महिलाओं व पुरुषों के बीच समानता का अंतराल बढ़ता चला जाता है। इससे इस मिथक को बढ़ावा मिलता है कि, शिक्षा-दीक्षा लड़कियों के किसी काम की नहीं है क्योंकि अंत में उन्हें प्राथमिक रूप से घर ही संभालना है, शादी करनी है और पति व बच्चों की सेवा करनी है। इतना ही नहीं, लड़कियों को शादी कब करनी है, किससे करनी है, बच्चे कब पैदा करने हैं? ये सब कुछ भी हमारी पितृसत्ता तय करती है। इन्हीं सब जिम्मेदारियों को पूर्ण करते हुये समाज सहित देश को गौरवान्वित करने वाली भूमिका साहू छत्तीसगढ़ के जिला गरियाबंद के छोटे से ग्राम जेंजरा से विलोम करने वाली भूमिका ने देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इण्डिया के डिप्टी स्पीकर सभागार में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में भाग लिया। जिसमें देश भर से कई स्थानों से आए योग विशेषज्ञ एवं योग के क्षेत्र में क्रियाशील योगदान के लिए योग शिक्षक , योग अनुसंधानकर्ता एवं अन्य समाजसेवियों को पतंजलि योग रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया । इसी समारोह में छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद ग्राम जेंजरा की भूमिका साहू को भी सम्मानित किया गया। भूमिका अभी योग में ही पीएचडी कर रही है । उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद, पूर्व उपमुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा डॉ० दिनेश शर्मा ने वीडियो संदेश के माध्यम से दी शुभकामनाएं । उक्त सम्मान प्रधानाचार्य कालीपीठ राजर्षि आचार्य पवन दत्त मिश्रा महाराज, प्रधान योगाचार्य योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट स्वामी अमित देव महाराज, मोरार देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग कार्यक्रम अधिकारी (योग थैरेपी) आई०एन०आचार्य, इंडियन योग एसोसिएशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ० एस०पी० मिश्रा, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार योगेश नारायण दीक्षित, वरिष्ठ भाजपा राजनेता नितिन पाठक, जेस्चर हेल्थ केयर के संस्थापक डॉ०ए०के० उपाध्याय सहित महासंघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी के हाथों किया गया।
बता दे कि,भूमिका साहू का लालन पालन एवं शिक्षा दीक्षा के लिए महासमुंद निवासी शिक्षक जे पी साहू एवं शिक्षिका श्रीमती जमुना साहू ने उठाया है।

