मिली कामयाबी - महासमुंद रेल्वे स्टेशन में मादक पदार्थ के साथ घुमंतु प्राणी, चढ़ा आबकारी के हत्थे।
सूत्र द्वारा प्राप्त सूचना में आबकारी विभाग ने बरामद किये 14 किलो गांजा के साथ एक आरोपी , बाजार मूल्य 1,40,000 रूपये
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / जिला कलेक्टर महासमुंद विनय लंगेह के निर्देशन एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी निधीश कुमार कोष्टी के मार्गदर्शन में विगत दिनांक 24/10/2024 को आबकारी नियंत्रण कक्ष महासमुन्द में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर द्वारा आबकारी विभाग कर्मचारियों के साथ रवाना होकर गवाहों को नोटिस जारी कर आरोपी के संबंध में जानकारी अनुसार महासमुंद रेल्वे स्टेशन पहुंचे। आर.पी.एफ.थाना महासमुन्द को सूचित कर संयुक्त रूप से महासमुन्द रेल्वे प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 में सूत्र के बताए अनुसार ट्रॉली बैग के साथ एक व्यक्ति ग्राहक की तलाश में खड़ा था । संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम मिथुसिल सागर पिता सनत सागर उम्र – 51वर्ष , जाति _ईसाई,निवासी नायला हाउस, गंगवाल पार्क,गली नंबर 02,जवाहर नगर,जयपुर , राजस्थान का निवासी होना बताया। उक्त संदेही व्यक्ति को मुखबिर द्वारा सूचना से अवगत कर तलाशी हेतु सहमत होने पर अपने पास रखे भूरे रंग के ट्रॉली बैग में 08 पैकेट पीले रंग पॉलीथिन में 8 किलो एवं एक सफेद रंग के पॉलीथिन में 1 किलो तथा 5 हरे रंग के प्लास्टिक पॉलीथिन में 5 किलो गांजा बरामद किया गया। संदेही व्यक्ति के पास कुल 14 किलो मादक पदार्थ गांजा जिसकी बाजार मूल्य 1,40,000 रूपये आंकी गई। मौके पर निरीक्षण करने पर गांजा होना सिद्ध पाये जाने पर आरोपी को एनडीपीएस की धारा 20 (ख)(ii)(B) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही आबकारी वृत्त महासमुंद शहर प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर द्वारा की गई । संपूर्ण कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक शिवशंकर नेताम, मुकेश कुमार वर्मा, विकास बढ़ेद्र, नितेश सिंह बैस, आबकारी आरक्षक संजय मरकाम एवं रेलवे पुलिस बल से निरीक्षक पी.एस. धाकड़, उपनिरीक्षक के.एस.प्रकाश, उपनिरीक्षक एम.एस.नाग ,आरक्षक क्र. 0724 जय भगवान, 0409 धरम पाल मीणा संयुक्त रुप से कार्यवाही में उपस्थित रहे।