महासमुंद में सुपर 40 बागबाहरा के 9 बच्चों का नवोदय में चयन



शिक्षकों की भूमिका सराहनीय सफलता का क्रम अनवरत जारी
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / जिले के बागबाहरा विकासखंड के सेवाभावी शिक्षकों के द्वारा वर्ष 2019 से लगातार विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है। ये शिक्षक प्रत्येक रविवार और अवकाश के दिनों में कक्षाएं लेकर बच्चों को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं जैसे नवोदय विद्यालय, एकलव्य, उत्कर्ष और प्रयास जैसे प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं,जिसके परिणाम स्वरुप हर वर्ष छात्रों का चयन इन प्रवेश परीक्षाओं के जरिए विभिन्न विद्यालयों में होता है।प्रतिवर्ष की भांति जब नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम आया, तो सुपर 40 बागबाहरा के 9 छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है, जिसमें कु.त्रिशा पटेल, कु.नाम्या पटेल,कु.टिंकल साहू,कु.योगिता चक्रधारी, मोक्ष चौधरी,केशर रैदास,दिवाकर साहू , प्रतीक सेन,युवराज बरिहा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली के लिए हुआ है। ये छात्र 25 से 30 किलोमीटर की दूरी से चलकर अपने पालकों के साथ बागबाहरा आते थे। ये उनके उत्साह और समर्पण को दर्शाता है। शिक्षकों के उचित मार्गदर्शनऔर बच्चों की मेहनत के साथ- साथ उनके पालकों के समर्पण के संयुक्त प्रयास से यह सफलता प्राप्त हुई है।
बच्चों की इस शानदार सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत,सहायक संचालक द्व्य सतीश नायर, नंदकुमार सिन्हा, डीपीसी रेखराज शर्मा,एपीसी संपा बोस,विकासखंड शिक्षा अधिकारी के के वर्मा,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामता मन्नाडे ,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक भूपेश्वरी साहू ,सुपर 40 बागबाहरा के संयोजक हीरासिंग नायक प्राचार्य सेजेस कोमाखान,सचिव केदारनाथ साहू,कोषाध्यक्ष अनिल चक्रधारी, शिक्षक धीरज तिवारी,कुलदीप साहू,जगदेव साहू,रश्मि शर्मा,धनेश्वर साहू,लोकनाथ रैदास,महादेव देवांगन,छोटू निषाद,सुभाष चंद्राकर,योगेंद चंद्राकर,अश्विनी दीवान,परस राम ठाकुर,दौलत दीवान,राजेंद्र साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामता मन्नाडे ने सुपर 40 बागबाहरा के सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी वह भी बुनियादी स्तर पर निश्चित रूप से हमारे विकास खण्ड के लिए बहुत लाभदायक साबित हो रही है।उन्होंने भविष्य में भी सुपर 40 के शिक्षकों से इस कार्य को निरन्तर जारी रखने की अपेक्षा की है।

