महासमुंद के शुभम बेहरा की ह्रदयघात से हुई मौत



इडली का ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद। नगर पालिका अंतर्गत डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड क्रमांक 14 पुराना मछली मार्केट गंजपारा निवासी शुभम बेहरा पिता राकेश बेहरा उम्र 30 की आज दोपहर 2:30 से 3:00 बजे बीच हृदयघात से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आज शुभम बेहरा को
अचानक सीने में दर्द उठने से परिवारजनों ने प्रारंभिक चिकित्सकीय हेतु पास के ही निजी अस्पताल आदित्य हॉस्पिटल ले गये। जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शुभम बेहरा स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया बैंक के सामने इडली का ठेला लगाया करता था। प्रतिदिन की भांति आज भी अपनी दुकानदारी करने पश्चात घर पर खाना खाकर आराम करने लेटा हुआ था। उसी दौरान उनकी हृदयगति रुकने से मौत हो गई।
मृतक शुभम बेहरा परिवार का सबसे बड़ा पुत्र था। इनका छोटा भाई शिवम बेहरा उम्र 28 बीजेपी कार्यालय के आगे टी स्टाल चलाया करता है और सबसे छोटा भाई सत्यम महासमुंद के आर के व्यायाम शाला में प्रशिक्षण देने का कार्य करता है।

