देश दुनिया

महासमुंद की गोमती साहू ने पीएम श्री में की शिरकत

रिपोर्टर मयंक गुप्ता

महासमुंद। पी एम श्री स्टेट प्रोजेक्ट और समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के सहयोग से प्राथमिक शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने और छत्तीसगढ़ के तमाम शिक्षकों को इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करने के लिए हम आशीष गौतम राज्य कार्यक्रम समन्वयक पीएम श्री छत्तीसगढ़ आभार व्यक्त करते हैं। इस कार्यशाला में 103 शिक्षकों को प्रशिक्षण में सम्मिलित किया गया इस कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को पाँच संभाग में विभाजित किया गया सभी संभाग ज़ोन लीडर बनाए गए दुर्ग संभाग प्रभारी सुब्बा नायडू रायपुर संभाग प्रभारी कामनी साहू सरगुजा संभाग ज्योति माला सिन्हा बस्तार संभाग प्रभारी आशा क़ुरैशी बिलासपुर संभाग प्रभारी दुगेश कमलेश एवं दुगेश पाण्डे टिकेन्द्र चंद्राकर उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. एम.एस. संथानम डीन, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड आउटरीच, अशिष गौतम, विजय रंजन प्रोग्रामर, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़, प्रो. देवप्रिया चट्टोपाध्याय एसोसिएट डीन द्वारा किया गया।

पहले दिन शिक्षकों ने पिंपरी-चिंचवड साइंस पार्क और कल्पकघर का दौरा किया, जो उनके लिए सबसे यादगार अनुभवों में से एक रहा। तारामंडल का दृश्य कल्पना से भी अदभुत था।इस दौरान उन्होंने विज्ञान और नवाचार के कई रोमांचक पहलुओं को करीब से देखा और समझा। दूसरे दिन कार्यक्रम में अशोक सर के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के तहत पुराने पेपर से विभिन्न प्रकार की टोपी व मैथ्स गतिविधियां कराई गई ।सर्वे कर के द्वारा विभिन्न प्रकार के पजल हल करना बैलून से रोमांचक गतिविधि बताया गया । आशीष अरोड़ा सर ने फिजिक्स के कुछ आधारभूत सिद्धांत ऑप्टिक्स इलेक्ट्रॉनिक आदि के बारे में जानकारी दी। रात्रि आकाश दर्शन के साथ शुभ रात्रि। तीसरे दिन श्री अशोक के द्वारा मैग्नेट एक्टिविटी पीपी बजाना, एलईडी जालना, मैक्स एक्टिविटी के बारे में बताया गया। साथ ही में उपस्थित विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया।

प्रमाण पत्र वितरण और प्रेरणादायक समापन संबोधन सुनील भागवत निदेशक, पुणे, डॉ. अपर्णा देशपांडे साइंस एक्टिविटी सेंटर, पुणे, अशिष गौतम और विजय रंजन द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button