अपराध
ब्रेकिंग न्यूज़ मुंह में टेप चिपका हुआ नवयुवक की लाश मिलने से फैली सनसनी



इस बेदर्दी से नवयुवक की लाश मिलने से मामले के उजागर होने तक बहुत सारे लोगों के तोते उड़ने वाले है।
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / छत्तीसगढ जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम टोंगोपानी में एक युवक की लाश पाई गई है।
बड़ी विडंबना है कि, इस तरह से आज के युवा पीढ़ी की लाश इस तरह से पाया जाना बड़े शर्म की बात है कि, इतनी बेदर्दी दे कोई कैसे मार सकता है। कही न कही इसके पीछे क्या है राज इस राज के खुलने तक कई लोगों के तोते उड़ने वाले है।
लाश के चेहरे पर टेप लपेट दिया गया है। लाश देखकर ही या अंदाजा लगाया जा रहा है कि, युवक की हत्या कर लाश को ग्राम टोंगोपानी के क्षेत्र में प्लांट किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोमाखान पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच गई है।
समाचार लिखे जाने तक मृत युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस दल के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

