बड़ेटेमरी धान खरीदी केंद्र प्रभारी की मनमानी फटे बारदाने से किसान परेशान...?



रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद /बसना बड़ेटेमरी धान खरीदी केंद्र में फटे बारदाने से किसान परेशान
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अंतिम चरण पर है. प्रशासन धान खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त व्यवस्था का दावा कर रही है, लेकिन बसना विकासखंड के ग्राम बड़ेटेमरी स्थित धान खरीदी केंद्र में किसानों को दिए जा रहे फटे बारदाने यह बतलाती है की किसानों को वह सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जो प्रशासन दावा कर रही है.
महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के बड़ेटेमरी में स्थित धान खरीदी केंद्र में किसानों को फटा हुआ बारदाना उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बुधवार को बड़ेटेमरी धान खरीदी केंद्र पहुंचे किसानों को धान बेचने के लिए पुराना बारदाना दिया गया, जिसमें कई बारदाने फटे हुए थे. बारदाने इतने खराब क्वालिटी के थे कि उसमें धान रखते नहीं बन रहा है. कुछ देर तक इंतज़ार के बाद अच्छी क्वालिटी का बारदाना नहीं मिलने से किसानों को मजबूरन फटे बारदानों में धान भरना पड़ा. किसान फटे बारदाने में कम फटा बारदाना डालकर धान भरने लगे.

