प्रियंका के वायनाड उपचुनाव उम्मीदवारी की घोषणा से महिलाओं में हर्ष की लहर - राशि



रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा आगामी वायनाड उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पार्टी उम्मीदवार की घोषणा से देश के महिलाओं में हर्ष की लहर व्याप्त है । उनकी उम्मीदवार बनने से आशा है संसद से लेकर सड़क तक नारी शक्ति में और मजबूती आएगी l उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने प्रेस विज्ञप्ति में कही l
नपाअध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि,उक्त उम्मीदवारी घोषणा से नारी शक्ति में बढ़ोतरी के साथ सदन में महिला प्रतिनिधित्व में वृद्धि होगी व देश के महिलाओं की समस्याओं को सदन में मजबूती से रखकर निराकरण का सार्थक प्रयास करेगी l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि,बीते लोकसभा के चुनाव में जिस तरह उत्तरप्रदेश सहित संपूर्ण देश मे लड़की हूँ…! लड़ सकती हूँ… !! के नारों के साथ कांग्रेस सहित समस्त सहयोगी दलों को प्रियंका गांधी की सक्रियता व अथक मेहनत से सफलता अर्जित हुई है यह प्रमाण दर्शाता है कि वो देश के जनमानस की नजर में श्रीमती गांधी लोकप्रिय व संघर्षशील महिला है और आगामी समय मे समस्त क्षेत्रो में उनके अनुभवों का लाभ कांग्रेस व नारी समाज को मिलेगा l
श्रीमती महिलांग ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे व सभी वरिष्ठ नेताओं का श्रीमती गांधी के चुनाव उम्मीदवार बनाने की घोषणा पर आभार जताते हुए कहा कि,उनकी उम्मीदवारी से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह व हर्ष की लहर का संचार हुआ है व देश में आगामी समय मे महाराष्ट्र ,बिहार जैसे बड़े राज्यो के विधानसभा चुनावों में उनके कार्यो का लाभ कांग्रेस दल को प्राप्त होगा l उनकी उम्मीदवार बनाने की घोषणा ने सम्पूर्ण भारत वर्ष में यह संदेश दिया है कि, कांग्रेस महिलाओं के हितों में कार्य करने वाली अग्रणी संगठन है l

