पूर्व विधायक के गुर्गे चला रहे रेत घाट - डॉ.विमल चोपड़ा



ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर किया जमकर हंगामा
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / जिले के ग्राम मुड़ियाडीह रेतघाट की वजह से सड़क हुआ खराब। पिछले 20 साल से ग्रामीण कर रहे हैं आंदोलन अब तक सिर्फ मिला आश्वासन। आज ग्राम मुड़ियाडीह के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर हंगामा कर दिया। कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने रोक दिया तो पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। अधिकारियों के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और पांच सदस्यीय टीम ने कलेक्टर विनय लहंगे से भेंट की।
ग्रामीणों का कहना है कि, पिछले 20 साल से मुड़ियाडीह के ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान का भी ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया था। तब भी जिला कलेक्टर ने सड़क बनाने का आश्वासन दिया लेकिन सड़क नहीं बनी। खनिज विभाग ने मुड़ियाडीह रेत घाट को ठेके पर दे दिया है। रेत घाट से निकलने वाले ट्रकों से गांव की सड़के खराब हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि, जब तक गांव की सड़क नहीं बन जाती ग्रामीण रेत घाट का संचालन नहीं होने देंगे और आंदोलन अनवरत जारी रखेंगे।

