पवित्र रिश्तों में चरित्र पर शक का कारण बनता है - मौत का कारण



विगत दिनों सिंघोडा के शिशुपाल पर्वत के नीचे जंगल में मिली थी अज्ञात महिला की लाश का खुलासा महासमुंद पुलिस ने सुलझा ली है।
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / कहते है कि, पति पत्नी का रिश्ता अटूट होता है किंतु इस अटूट प्रेम में दरार पड़ता है तो रिश्तों में कड़वाहट बात बात पर एक दूसरे पर क्रोधित होना। एक दूसरे की इज्जत न करना अपने पति या पत्नी को छोड़ किसी और को महत्व देना किसी बड़े घटना को आमंत्रित देना होता है और यही कारण है कि, इसका अंजाम किसी न किसी को अपनी मौत देकर चुकाना पड़ता है। इसी तारतम्य में विगत दिनों दिनांक 22.03.2025 को पुजारीपाली के अजय बरिहा को खोजनें के लिये शिशुपाल पर्वत में झरनें के नीचे चट्टान तरफ खोजनें गये थे तब देखे कि झरना के नीचे पत्थर चट्टान में एक अज्ञात महिला का शव औंधे मुह गिरा हुआ था, मृतिका अज्ञात महिला की पहचान नही हो पा रही है कि थाना बलौदा मे मर्ग कं 04/25 पंजीबद्ध कर मर्ग जांच कि जा रही थी कि,
दिनांक 25/03/2025 को चतुर्भुज मानिकपुरी पिता शंकरदास मानिकपुरी उम्र 31 साल निवासी बानीपाली थाना सरायपाली के द्वारा अज्ञात मृतिका के शव, कपडे, बांये हाथ की तर्जनी में बने गोदना को देखकर अज्ञात शव की पहचान खिरबाई मानिकपुरी के रूप में किया गया और बताया कि करीबन 04 वर्ष पूर्व खीरबाई का विवाह जलपुर के भोजराज मानिकपुरी से हुआ था विवाह के करीबन 03 साल बाद भोजराज, खीरबाई के साथ मारपीट लड़ाई झगड़ा करता था जिसके डर से खीरबाई अपनें माईके आ गयी थी। दिनांक 06/03/2025 को खिरबाई अपने मोटर सायकल से काम करने के लिए सरायपाली जाने निकली और बोली कि शाम को मैं अपनें पति भोजराज मानिकपुरी के पास जाउंगी उन्ही के साथ रहुंगी जो शाम तक वापस नही आयी। कि प्रार्थी रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध धारा 103, 238 बी.एन.एस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के बारे में तकनीकी सहायता से तथा अलग-अलग टीम गठित कर छोटी सी छोटी जानकारी, प्रेम प्रसंग एवं मृतक के निजी जीवन के संबंध में जानकारी एकत्र किया गया तथा परिस्थिति जन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा संदेही पति ग्राम जलपुर निवासी भोजराज मानिकपुरी से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ किया गया । जिसने अपना नाम (01) भोजराज मानिकपुरी पिता पंचराम मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष सा. स्कुलपारा, जलपुर थाना सरायपाली, महासमुन्द का निवासी होना बताया। जिससे पुलिस की टीम के द्वारा पत्नि खिरबाई मानिकपुरी के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। टीम के द्वारा लगातार पूछताछ करने पर अपना अपराध छुपा नही सका और अपने पत्नि खिरबाई मानिकपुरी का चरित्र शंका पर हत्या करना स्वीकार किया और बताया कि ,दिनांक 07.03.25 को मृतक खिरबाई को सरायपाली से मोटर सायकल में बैठाकर शिशुपाल पर्वत लेकर गया और पहाड से उपर से धक्का दे दिया जिससे मृतक खिरबाई की मृत्यु होना बताया। आरोपी भोजराज मानिकपुरी के कब्जे से 01 मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना बलौदा में अपराध धारा 103, 238 बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

