मेरा गाँव मेरा शहर

निर्माल्य रथ संचालन का मुख्य उद्देश्य नगरवासियो की धार्मिक भावना का सम्मान - राशि

 

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / पालिका द्वारा निर्माल्य रथ संचालन का मुख्य उद्देश्य नगर वासियो के धार्मिक भावना का सम्मान करना है इस उद्देश्य के पूर्ण रूपेण क्रियान्वयन के लिए नगर वासियो के सहयोग की जरूरत है आशा है हमे सहयोग मिलेगा उक्त उदगार निर्माल्य रथ के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित नगर जनों से पालिकाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने कही l
श्रीमति महिलांग कहाँ की जनमानस ने अनेको बार कई अवसरों पर मुझे यह वाहन संचालित करने की मांग की थी l उन्ही जनभावनाओं के सम्मान की भावना से पालिका परिवार द्वारा यह रथ संचालित किया गया है जो विभिन्न पालियों में पूरे शहर में भ्रमण करेगा l महासमुंद पालिका अपने नगर क्षेत्र के नागरिकों की प्रत्येक भावना का सम्मान करना अपना उत्तरदायित्व समझती है l नागरिक हितो में अनवरत कार्य करने का प्रयास महासमुंद पालिका कार्यरत है l
वाहन लोकार्पण पर पंडित हेमन्त शर्मा द्वारा मंत्रोपचार व पूजा पाठ से पालिकाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने रथ को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया l
उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में नपा मुख्य अधिकारी लवकेश पैकरा ,पार्षद डमरू मांझी निखिल कांत साहू ,महेंद्र जैन महेंद्र सिक्का मीना वर्मा ,संदीप घोष , बबलू हरपाल हफीज कुरैशी रिंकू चंद्राकर,सरला गोलू मदनकार वरिष्ठ नागरिक त्रिभुवन महिलांग , आशीष शुक्ला ,राजेश पाल विरदी , गोपाल वर्मा शहबाज राजवानी दशोदा धुव्र आरती महंती रीना सोनी ,ईशा टंडन माया पांडे पालिका स्टाफ के दिलीप चंद्राकर ,सीताराम चेलक आदि अनेक संख्या में नागरिकगण मौजूद थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button