नप छुरा अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी लुकेश्वरी निषाद को कंचन सिन्हा ने श्री फल भेंटकर जिताने की अपील की



रिपोर्टर मयंक गुप्ता
छुरा / नगर पंचायत छुरा में भाजपा पार्टी के सभी उम्मीदवारों की सूची पार्टी हाईकमान से जारी हो गयी है। इसी कड़ी में नप छुरा के भाजपा से अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद पर दांव खेल कर विजयी होने का भरोसा जताया है । इसी कड़ी में समाजसेवी कंचन सिन्हा ने भाजपा से अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाली श्रीमती लुकेश्वरी निषाद को जीत की अग्रिम बधाई दिये हैं। साथ ही नगर पंचायत छुरा के सभी 15 वार्डो में भाजपा को जिताने की अपील श्रीमती कंचन सिन्हा ने की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमेशा जनता के हित मे कार्य की है । हमे इस बार गरियाबंद जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर एवं छुरा मंडल अध्यक्ष खोमन चंद्राकर के नेतृत्व में सभी नगरीय निकायों में भाजपा की जीत पक्की है । साथ ही श्रीमती कंचन सिन्हा ने भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी लुकेश्वरी निषाद को श्री फल भेंट कर चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं प्रेषित की ।

