गुरु गणेश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज



शिक्षक संघ के लीडर गणेश चंद्राकर पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक कलयुगी शिक्षक ने अपने पेशे को तारतार कर दिया है. वह अपने ही स्कूल की नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत करता था। पीड़िता परिवार की शिकायत पर महासमुंद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ छेड़छाड़ और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुंद सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम चिंगरौद के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। मामले की शिकायत महासमुंद सिटी कोतवाली में किया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध क्रमांक 10/25 धारा 74 बीएन 10 पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़ के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि, महासमुंद के मौहारी भाटा निवासी गणेश चंद्राकर शिक्षक संघ के यूनियन लीडर भी है। वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने स्कूल के दरवाजे पर ताला जड़ शिक्षक के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि, सरकारी स्कूल का शिक्षक प्रधान पाठक गणेश चंद्राकर उम्र 55 साल द्वारा आए दिन स्कूल के छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिल रही थी। लगातार प्रधान पाठक द्वारा की जा रही छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं ने अपने पलकों को इसकी जानकारी दी और मामला थाने तक जा पहुंचा। बहरहाल मामले में गणेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया हैं

