गर्भवती महिलाएं अपने और होने वाले बच्चे के प्रति सजग रहे - आंबा



रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / आज शहर के आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 26 में सुपोषण चौपाल कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वार्ड की गर्भवती महिलाओं सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे ने सुपोषण चौपाल के उद्देश्यों को महिलाओं से साझा किया। कि जैसे ही महिला गर्भवती होती है तुरंत आंगनवाड़ी में पंजीयन करवाना है पंजीयन के पश्चात स्वास्थ्य सेवाओं के तहत टिटनेस का इंजेक्शन आयरन कैल्शियम की दवाइयां दिलवाया जाता है साथ ही महिला में बाल विकास विभाग की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला को₹5000 की राशि के लिए फार्म भी भरवारा जाता है सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं गर्भस्थ शिशु को लेकर के जागरूकता फैलाना है साथ ही गर्भकाल के दौरान अपने पोषण आहार पर भी विशेष रूप से ध्यान देना है परिवार में पति और सास को भी कुछ दायित्वों का निर्वहन दिया जाता है। जिससे आने वाला शिशु पूरी तरीके से सुपोषित जन्म ले। पूर्णिमा साहू व निशा चंद्राकर ने गर्भ संस्कार का कार्यक्रम करवाया जिसका उद्देश्य गर्भस्थ शिशु व माता को अध्यात्म से जोड़ना रहता है।
गौरतलब है कि माताओं एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए प्रदेश के (अधिकतम कुपोषित बच्चों वाले) के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रत्येक माह के प्रथम व तीसरे गुरुवार को ‘सुपोषण चौपाल’ का आयोजन किया जाता है।
सुपोषण चौपाल में गोदभराई, अन्नप्राशन, जन स्वास्थ्य दिवसआदि गतिविधियां कराई जाती है।
सुपोषण चौपाल के माध्यम से गंभीर कुपोषित बच्चे, उनके माता-पिता, को स्नेह शिविर और नव जतन योजना के तहत लक्षित बच्चे और चिकित्सा अधिकारी सुपोषण चौपाल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वार्ड के पार्षद श्री मनीष शर्मा ने उपस्थित महिलाओं से अपील की की सभी को अपने स्वास्थ्य के ऊपर ध्यान देना चाहिए आंगनबाड़ी से प्रदत्त रेडी टू ईट व्यंजन का उपयोग जरूर करना चाहिए साथ ही समय-समय पर शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच के लिए भी जोर दिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निशा चंद्राकर कीर्ति परोहा पूर्णिमा साहू उषा बघेल काजल भूतवे राजेश्वरी निषाद देवांश निषाद सुलेखा शर्मा पूजा साहू सुधा अंबिलकर विनीता साहू प्रियंका सिंहा उपस्थित थी।

