*खबर का असर* करणी कृपा पावर प्लांट के खिलाफ पुलिस ने किया अपराध दर्ज।



करणी कृपा पावर प्लांट के जीसीबी टैंक में 180 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान में उबल रहे पानी में झुलस कर दो लोगों की मौत हो गई थी।
रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / करणी कृपा पॉवर प्लांट के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
महासमुंद शहर से 14 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे एनएच 53 में स्थित करणी कृपा पावर प्लांट के जीसीबी टैंक में 180 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान में उबल रहे पानी में झुलस कर दो लोगों की मौत हो गई थी। जिस समाचार को हमारे चैनल ने प्रमुखता से उठाया था, उस पुलिस प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए करणी कृपा पावर प्लांट पर मामला दर्ज कर दिया है।
हम आपको बता दे कि करणी कृपा पावर प्लांट में 8 सितंबर को खिलेश्वर साहू भोरिंग निवासी और भारत वर्मा चंदखुरी निवासी और डिगेश सिन्हा नामक 3 युवक गंभीर रुप से गर्म पानी में झूलस गए थे, जिनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां 12 तारीख को भारत वर्मा की मौत हो गई और ठीक उसके दो दिन बाद खिलेश्वर साहू की मौत हो गई है। वही एक व्यक्ति जिन्दगी और मौत के बीच जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हैं। घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई थी। समाचार के चलने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए करणी कृपा पावर प्लांट के खिलाफ मामला दर्ज कर दी।

