छत्तीसगढ़

केंद्र सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने पंजाब नेशनल बैंक ने किया शुभारंभ

महासमुंद जिले में लगभग 300 स्व सहायता समूह स्वालंबन बन रहे है।

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / आज स्थानीय बागबाहरा रोड स्थित आनंदम पैलेस महासमुंद जिले सहित देश के सौ पंजाब नेशनल बैंक में केंद्र सरकार की महती योजना आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने की दिशा में आज एक मार्च को स्वयं सहायता समूह केंद्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम की शुरुआत पंजाब नेशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक एम परम शिवम और अंचल प्रमुख आशीष चतुर्वेदी ने फीता काट कर किया।

पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक एम परमशिवम् ने बताया कि भारत के सौ ब्रांचों में आज इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई हैं। स्वयं सहायता समूह-केंद्रित पीएनबी कृषि आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से पात्र परियोजना लागत के 35% पर ऋण-सम्बद्ध पूंजी अनुदान,सूक्ष्म इकाइयों के विपणन और ब्रांडिंग के लिए सहयोग, एसएचजी, एफपीओ और उत्पादक सहकारी समितियों को सामान्य बुनियादी ढाँचे के लिए सहयोग और शुरुआती समर्थन, उद्यमों की क्षमता में वृद्धि और श्रमिकों के कौशल विकास के लिए क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण सम्बन्धी सहायता प्रदान करना, सीजीटीएमएसई और नव संरक्षण योजना के अधीन 2 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए ऋण गारंटी आदि सुविधाएं उपलब्ध दी जाएगी।

बाइट_एम परमशिवम निदेशक पंजाब नेशनल बैंक

बाइट_आशीष चतुर्वेदी अंचल जोनल मैनेजर

बाइट_पुरण सिंग कश्यप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button