*कर्मा जयंती की 1008 वी वर्षगांठ पर डोंगरीपाली में निकाली गई कलश यात्रा*



रिपोटर मयंक गुप्ता
महासमुंद/ग्राम डोंगरीपाली में कर्मा जयंती के अवसर पर विगत दिनों कलश यात्रा के साथ भक्त माता कर्मा की पुजा,अर्चना कर प्रसाद वितरण समस्त ग्रामवासी को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चमन लाल साहू महासचिव राजिम भक्तिन समिति राजिम अध्यक्षता सेवा राम साहू अध्यक्ष साहू समाज खल्लारी परिक्षेत्र विशिष्ट अतिथि युगलकिशोर साहू, भुवन लाल साहू थे. मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन के दौरान मां कर्मा के आदर्शो पर चलने कहा एवम युवाओं को समाज में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। श्री सेवा राम साहू युगल किशोर साहू ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया.*
इस दिन बोर्ड परीक्षा कक्षा 5 वी बोर्ड में कु. सोनाक्षी साहू को कक्षा 8 वी कु.योगिता साहू को बे कक्षा 10 वी में कु तनुजा को माधुरी साहू सभी विद्यार्थी को पुरस्कार प्रदान किया गया
विशेष अतिथि भुवन साहू, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंदूलाल साहू,बिंदु साहू महिला उपाध्यक्ष साहू समाज खल्लारी,मनीष चंद्राकर ब्यवस्थापक सहकारी समिति मामाभांचा पुरुषोत्तम साहू , सारकेत साहू ,भूषण नामदेव स लोमेश कुमार साहू, राधेलाल बृजलाल साहू , सुरेंद्र कुमार साहू , मेहतर लाल ,गोवर्धन ,चेतन,थानुराम ,हेमलाल ,ओमप्रकाश ,सुभाषपुरी,लूकेश, भगवानी, यादराम पटेल,माखन , चैतराम सोनवानी, रिखीराम, शीतल , प्रमोद, साकेत,नारायण, पुनीत यादव , महिलाओं में श्रीमती कमला हिमांशी , मधु , ऋतु, रेवती, टाकेश्वरी , संतोषी बाई आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे रात्रि कालीन कार्यक्रम जय माधव सुवा पार्टी कौवाझर द्वारा शानदार प्रस्तुति दिया गया मंच संचालन मनोहर लाल साहू ने किया उक्त जानकारी छ. ग.आई टी प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव हेमन कुमार साहू ने दी है.

