अपराध

कड़ाके की ठंड भी हुई नतमस्तक, राशि के मजबूत इरादे के सामने पंकज की दाल नहीं गली..?

 

आधी रात तक थाने के सामने धरने पर बैठी नपाध्यक्ष अल सुबह 4 बजे हुई पंकज के विरुद्ध जुर्म दर्ज ।

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व पार्षद के बीच कल शाम पालिका के दफ्तर में अनधिकृत प्रवेश को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट की रिपोर्ट लिखने दोनों पक्ष सिटी कोतवाली पहुंचे थे। सिटी कोतवाली पुलिस ने शिकायत करने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया तो नगर पालिका अध्यक्ष आधीरात तक अपने समर्थकों के साथ सिटी कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गई। आज सुबह लगभग चार बजे सिटी कोतवाली पुलिस ने पूर्व पार्षद पंकज साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया तब जाकर मामला शांत हुआ है।


हम आपको बता दें कि कल शाम 4.15 बजे पूर्व पार्षद पंकज साहू अपने किसी काम को लेकर नगर पालिका परिषद गया था, इसी बीच पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग पालिका पहुंची और पूर्व पार्षद के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों ने थाने पहुंच कर एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया और मामला देर रात तक चलता रहा।
नगर पालिका अध्यक्ष ने पूर्व पार्षद पंकज साहू पर आरोप लगाया है कि नगर पालिका में पूर्व पार्षद पहुंच कर सरकारी फाइल बिना किसी के इजाजत के देख रहा था, जिसे मैने देख कर आपत्ति दर्ज की तो मेरे साथ मारपीट किया गया है मुझे जाति सूचक गाली गलौज पूर्व पार्षद के द्वारा देते हुए मेरे साथ मारपीट की गई है।
वहीं पूर्व पार्षद पंकज साहू का कहना है कि वह सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी पर जानकारी लेने नगर पालिका परिषद गया था इसी बीच नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग पहुंची और मुझे पालिका में घुसने से मना किया गया। मेरे द्वारा उनकी बातों का विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की गई है।

बाइट_प्रतिभा पाण्डेय अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button