स्वस्थ्य जीवन

आखिर छुरा स्थित श्री संकल्प मिशन हॉस्पिटल क्यों है प्रसिद्ध, विश्व स्तरीय आधुनिक मशीनों से मरीजों का…. पढ़े पूरी खबर..

 

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
गरियाबंद। हॉस्पिटल यह शब्द सुनते ही कइयों के चेहरे पर मायूसी और माथे पर पसीना देखना एक आम बात है। पर जब इसी अस्पताल शब्द के आगे श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल नाम जुड़ जाता है तो लोगों के चेहरे से सिकन गायब सी हो जाती है और एक राहत से भरा अटूट भरोसा दिखता है। हम बात कर रहे हैं श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल छुरा की जिसने अपनी चिकित्सा व्यवस्था और निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करने की वजह से न सिर्फ गरियाबंद बल्कि उसके बाहर में अपना परचम लहराया है । इसमें से एक वजह यह भी है कि यहां आने वाले सारे मरीजों के लिए हर प्रकार के मूलभूत सुविधा और जरूरी मेडिकल्स हमेशा उपलब्ध रहती है।


छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल जो गरियाबंद जिले के आदिवासी बाहुल्य छुरा में स्थित है।जिसके द्वारा हजारों जरूरतमंद को कम दामों में विश्व स्तरीय आधुनिक मशीन से चिकित्सा व्यवस्था कराई जाती है। मरीज का ध्यान रखने के लिए अस्पताल में योग्य एवं अनुभवी डॉक्टर,सर्जन की टीम दिन-रात उपलब्ध रहती है और असंभव से असंभव इलाज को अपने अनुभव के बल पर संभव और सफल बनाती है। हर कोई स्वास्थ जीवन के लिए इसकी कामना करने वाले छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान काम आने वाली सभी जरूरी सुविधा 24 घंटा उपलब्ध रहती है ।इस अस्पताल में सबके के लिए पूरी तरह से सुविधा खुला रहता है।

हर किसी को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने का दृढ़ संकल्प लेकर चलने वाले इस अस्पताल में चिकित्सक,नर्स तथा सभी स्टाफ से लेकर पूरे अस्पताल प्रशासन हर मरीज और उनके परिवार जन का पूरे दिल से ख्याल रखते हैं और उन्हें हर प्रकार के स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करता है। हर रोग का इलाज करने के लिए योग्य डॉक्टर है जो मरीज और परिजनों के जीवन में फिर से उम्मीद की किरण जगाते हैं तभी तो समूचे क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जिलों सहित पड़ोसी राज्य के लोग भी इलाज के लिए छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल आते हैं। वर्तमान समय में स्वास्थ्य केंद्र के पास लोगों की सेवा के लिए 150 से अधिक वातानुकूलित बिस्तर है। वही स्वच्छता के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर पूरे परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है।छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा,गरियाबंद में वर्षों के अनुभव वाले कुशल विशेषज्ञ आधुनिक सुविधाओं और उन्नत जीवन समर्थन प्रणाली के साथ मरीज को सुविधा प्रदान कर रहे हैं ।

हॉस्पिटल द्वारा 24 घंटा दिए जाने वाली उपलब्ध सुविधा

आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज,हड्डी का ऑपरेशन आयुष्मान और राशन कार्ड द्वारा निःशुल्क,हर्निया का इलाज, बवासीर का इलाज,अंडकोष का इलाज,ऑपरेशन से डिलिवरी,बच्चेदानी का ऑपरेशन, लाइकामा,स्तन गांठ,नशबंदी,नार्मल डिलिवरी, कैंसर की जांच,सोनोग्राफी इन सभी का इलाज प्रतिदिन 24 घंटे होता है है।वही ईसीजी एक्स रे, यूएसजी, आरएफटी, एलएफटी,वीआईआरएल,मारकर, सीबीसी,आरबीसी,कैल्शियम,सिकलिंग,एमपी,विडल,ब्लड ग्रुप,लाइप्ड प्रोफाइल, यूरिन टेस्ट आदि सभी का जांच भी 24 घंटे उपलब्ध रहता है।

कोरोना काल में भी हॉस्पिटल ने किया मरीजों की सेवा

विश्व महामारी कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल ने विषम परिस्थितियों में कमर कसकर इसके बचाव के लिए परिसर में सभी सरकारी निर्देश का पालन करने के साथ-साथ पूरी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया था। ताकि किसी भी परिवार के साथ आए परिवार को किसी भी तरीके से नुकसान ना हो।गौरतलब है कि मुश्किल घड़ी में भी इस अस्पताल ने लोगो और मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा देने का बेहतरीन प्रयास किया है।मुश्किल से मुश्किल घड़ी में भी छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल ने मरीजों को अपनों की तरह जिस प्रकार सेवा दिए हैं वह काबिले तारीफ है जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल लगातार लोगों के जेहन में चर्चा का विषय बना गया है और उनके प्रति मरीजों में अटूट विश्वास लगातार बनते जा रहा है।वही वहीं अस्पताल के संचालक हेमचंद देवांगन जी कहते हैं कि हॉस्पिटल व्यवसाय का माध्यम नहीं है बल्कि एक सेवा कार्य है हमें खुशी होती है कि मरीज यहां से स्वास्थ होकर जाते हैं और अपने परिवार के साथ हंसी खुशी से रहते हैं भविष्य में और भी व्यवस्था सुधारने की कोशिश करेंगे अगर कोई भी आपके पास फीडबैक हो कोई राय हो या परामर्श हो तो बिल्कुल हमें भेज सकते हैं।

प्रसिद्ध और पूर्व सीएचओ रिटायर्ड होने के बाद दे रहे है सीजी हॉस्पिटल में सेवा

आपको बता दे की छत्तीसगढ में वर्तमान में सेवा दे सेवा निवृत्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी व पूर्व में छुरा में बीएमओ के पद पर सेवा दे चुके डॉक्टर जी एल टंडन किसी की परिचय की मोहताज नहीं है।पूरा छुरा क्षेत्र सहित जिले के लोग इसके इलाज का लोहा मानते है।श्री टंडन एक मिलनसार और विनम्र व्यवहार के व्यवक्तितव के धनी है।जिसने लंबा समय इस क्षेत्र में सेवा देकर कइयों मरीजों को ठीक किया है।जिसके प्रति लोगो में काफी विश्वास के साथ उसके प्रति लोगो का प्यार भी साफ झलकता है।उन्होंने अपने करियर में जनता के साथ मिलनसार व्यवहार और समन्वय स्थापित कर एक बेहतर सेवा क्षेत्र में दिए है।बता दे की श्री टंडन बीएससी,एमबीबीएस,एमआर एस एच की पढ़ाई लंदन से किए है।जो बीएमओ सहित जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर रह चुके है।वही डाक्टर टंडन जी के श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल छुरा में सेवा देने से मरीजों का तांता लग रहा है और मरीज ठीक होकर सकुशल घर पहुंच रहे है।

आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज,


आपको बता दे की श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल छुरा में सभी प्रकार के गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज आयुष्मान कार्ड से भी होता है।वही कोई गरीब मरीज आते है जिसके पास पैसा नहीं होता है उसके फ्री जांच व इलाज के लिए भी हॉस्पिटल के संचालक हमेशा तत्पर रहते है और मरीजों की सेवा के साथ डॉक्टर को भगवान वाली दर्जा के साथ हमेशा खरा उतरने की कोशिश करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button