छत्तीसगढ़

शासन प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते,पीडब्लूडी रुपी विकास की गाड़ी हुई इंजन विहीन - धर्मेंद्र ठाकुर

 

रिपोर्टर मयंक गुप्ता
महासमुंद / विदित हो पिछले 31 मई को लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता (ई पी डब्लू डी) श्री चन्द्राकार जी रिटायर हुए हैं,तब से आज दिनांक तक ई का पद रिक्त है, जबकि होना यह था कि, श्री चन्द्राकर जी के रिटायर्ड होते ही कोई दुसरा ई या प्रभारी ई श्री चन्द्राकर की जगह चार्ज ले लेता परंतु विभाग के बड़े अधिकारियों एवं शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते आज तक महासमुंद लोकनिर्माण विभाग ई विहीन है जिससे पी डब्लू डी रुपी विकास की गाड़ी इंजन के आभाव में थम सी गई है।
ठेकेदारों के पेमेंट से लेकर सारी विभागीय फाइले पेन्डिग पड़ी है,जिसका प्रभाव निश्चित रूप से विकास कार्यों पर पड़ना ही है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।
ठेकेदार यूनियन के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि, ई के न होने से जिले के ठेकेदारों के पेमेंट से लेकर अन्य महत्वपूर्ण फाइलें पेन्डिगं है, जिससे ठेकेदारों को कार्य करने में असहजता हो रही है। ज्यादा दिनों तक अगर यही स्थिति रही तो ठेकेदारों को कार्य बंद करने मजबूर होना पड़ सकता है, जिससे जिले के समस्त पी डब्लू डी से संबंधित कार्य ठप्प पड़ सकते हैं, अतः शासन प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर कार्यपालन अभियंता या प्रभारी कार्यपालन अभियंता नियुक्त किया जाना चाहिए,ताकि जिले के विकास कार्य अनवरत जारी रहें अन्यथा की स्थिति में ठेकेदार कार्य बंद करने विवश होगा।
ठेकेदार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामस्नेही जायसवाल,जिला सचिव राजेश जैन,वली मोहम्मद रजवानी, ईश्वर सिन्हा, प्रकाश जैन आदि ठेकेदारों ने कहा कि, इसके पहले ऐसी स्थिति नहीं आयी थी कि, विभाग में ई या प्रभारी ई न हो ऐसा पहली बार हो रहा है, जिससे ठेकेदारों के साथ साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी असहज महसूस कर रहे हैं और सभी विभागीय कार्य पेन्डिगं हैं, अतः शासन प्रशासन इस ओर अतिशीघ्र ध्यान दें एवं समस्या का शीघ्र समाधान करे,ताकि ठेकेदार कार्य बंद करने विवश न हो एवं जिले के विकास कार्य अनवरत जारी रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button